KGF Chapter 2 Movie Review, Rating and Release: साउथ के सुपरस्टार यश एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाले हैं। जल्द ही उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 आज यानी 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसमें एक बार फिर दर्शकों को उनका शानदार और धमाकेदार अवतार देखने को मिल रहा है। रिलीज से पहले ही यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने अपनी एडवांस बुकिंग से धमाल मचा दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी यह फिल्म काफी आकर्षक और दमदार होने वाली है। फिल्म दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है । केजीएफ 2 का क्रेज भारत के साथ-साथ विदेश में भी चल रहा है। डायरेक्टर प्रशांत के मुताबिक फिल्म केवल कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली थी।
फिल्म क्रिटिक्स, सिनेमा प्रेमी और यश के फैंस यह कयास लगा रहे थे कि पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी धमाकेदार होगा और फिल्म को मिल रहे प्यार से यह बात साबित भी हो गई है। केजीएफ चैप्टर 2 में फैंस यश के तूफानी किरदार को देखने के लिए बेकरार हैं। अगर आप भी अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां इस लाइव ब्लॉग में फिल्म से संबंधित सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लें।
केजीएफ चैप्टर 2 रिव्यू और केजीएफ चैप्टर 3 के हैशटैग ट्विटर के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि फिल्म विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सभी भारतीय राज्यों और विदेशों में सफलतापूर्वक चल रहे केजीएफ चैप्टर 2 को पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है और फिल्म नए वैश्विक रिकॉर्ड बनाने की राह पर है।
केजीएफ 2 के पास हिंदी बाजारों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए वॉर फिल्म को पीछे छोड़ने का मौका है। दक्षिणी बेल्ट में न्यूनतम प्रदर्शन होने के बावजूद केजीएफ 2 दो एक्शन स्टार्स - ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक मेगा बजट एक्शन के शुरुआती दिन के आंकड़े को चुनौती देती नजर आ रही है। वॉर ने ओपनिंग पर 53 करोड़ से कुछ ज्यादा का कलेक्शन किया था।