Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1: यशराज फिल्म्स की पहली पुस्तक 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म में महल से लेकर दरबार और बाजार के सेट बनाने में 35 करोड़ रुपए लगे हैं। इसके अलावा वॉर सीक्वेंस की शूटिंग करने में 10 से 12 दिन लगे हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। यहां जानिए फिल्म का रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर हर जानकारी।
मानुषी छिल्लर ने खुदकी और अक्षय की उम्र में 29 साल के अंतर को लेकर कहा कि डायरेक्टर का इसमें काफी अहम रोल होता है कि एक्टर को उन्हें किस तरह से दिखाना है। एक्टर को उस उम्र के कैरेक्टर को देखना होगा जिसे वे निभा रहे हैं।
ये फिल्म इतनी खास क्यों है इसको लेकर अभिनेता कहते हैं, "यह भारत के लिए मेरे प्यार को जोड़ती है, मुझे एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम बनाती है जो भारत के इतिहास और लोककथाओं में निहित है और हर दर्शक वर्ग के लिए एक फिल्म भी है। एक अभिनेता के रूप में, मुझे ऐसी कहानियां बताना पसंद है जो हर किसी तक पहुंच सकें और लोग कर सकें एक समुदाय देखने का अनुभव है सम्राट पृथ्वीराज एक ऐसी फिल्म है जो सीढ़ी के शीर्ष पर बैठती है।"