लाइव टीवी
Live Blog

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1: 'सम्राट पृथ्वीराज' की अच्छी ओपनिंग, जानें पहले दिन कैसी हुई कमाई

Updated Jun 04, 2022 | 12:33 PM IST

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद आज सुपरस्टार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान, मानुषी छिल्लर संयोगिता और सोनू सूद (Sonu Sood) कवि चंद्रवरदाई के रोल में हैं। वहीं, संजय दत्त (Sanjay Dutt) काका कान्हा के रोल में नजर आने वाले हैं। आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में तो मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:  Times Now
Prithviraj Movie Review and Release Live Updates

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 1: यशराज फिल्म्स की पहली पुस्तक 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म में महल से लेकर दरबार और बाजार के सेट बनाने में 35 करोड़ रुपए लगे हैं। इसके अलावा वॉर सीक्वेंस की शूटिंग करने में 10 से 12 दिन लगे हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म में 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। यहां जानिए फिल्म का रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर हर जानकारी। 

Samrat Prithviraj Movie Review & Rating

Jun 04, 2022  |  08:26 AM (IST)
उम्र के अंतर पर बोलीं मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर ने खुदकी और अक्षय की उम्र में 29 साल के अंतर को लेकर कहा कि डायरेक्टर का इसमें काफी अहम रोल होता है कि एक्टर को उन्हें किस तरह से दिखाना है। एक्टर को उस उम्र के कैरेक्टर को देखना होगा जिसे वे निभा रहे हैं। 

Jun 04, 2022  |  07:59 AM (IST)
'सम्राट पृथ्वीराज एक ऐसी फिल्म है जो सीढ़ी के शीर्ष पर बैठती है'

ये फिल्म इतनी खास क्यों है इसको लेकर अभिनेता कहते हैं, "यह भारत के लिए मेरे प्यार को जोड़ती है, मुझे एक ऐसी कहानी बताने में सक्षम बनाती है जो भारत के इतिहास और लोककथाओं में निहित है और हर दर्शक वर्ग के लिए एक फिल्म भी है। एक अभिनेता के रूप में, मुझे ऐसी कहानियां बताना पसंद है जो हर किसी तक पहुंच सकें और लोग कर सकें एक समुदाय देखने का अनुभव है सम्राट पृथ्वीराज एक ऐसी फिल्म है जो सीढ़ी के शीर्ष पर बैठती है।"
 

Jun 04, 2022  |  07:46 AM (IST)
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार

हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के बारे में कहा है कि यह उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। अभिनेता कहते हैं, "सम्राट पृथ्वीराज' मेरे करियर की एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है। यह मेरी विरासत की परियोजना है क्योंकि मुझे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का सम्मान करने का मौका मिल रहा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनकी कहानी को स्क्रीन पर दिखाने का मौका मिला है, मुझे उनकी वीरता दिखाने का मौका मिल रहा है।

Jun 04, 2022  |  06:21 AM (IST)
10.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग

सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि उम्मीद की जा रही थी अक्षय कुमार की से फिल्म 15 करोड़ की ओपनिंंग देगी।हालांकि 10.50 करोड़ रुपये की कमाई को भी खराब नहीं कहा जा सकता है। अगर सब ठीक रहा तो इस फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को काफी अच्छी हो सकती है। 

Jun 04, 2022  |  12:15 AM (IST)
ऐसी है सम्राट पृथ्वीराज की कहानी

इस फिल्म की कहानी महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है। इसमें महानता की प्रतिमूर्ति सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है। फिल्म में उनकी वीरता एवं संघर्ष के साथ ही संयोगिता के साथ उनके प्रेम और विवाह को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। फिल्म में तराइन के युद्ध को दिखाया गया है जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी को शिकस्त दी थी। इस युद्ध में मोहम्मद गोरी की सेना भाग खड़ी हुई थी। फिल्म दिखाती है कि मोहम्मद गौरी को सम्राट पृथ्वीराज ने युद्ध में कैसे हराया। 

Jun 03, 2022  |  10:43 PM (IST)
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर क्या बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ?
Jun 03, 2022  |  10:01 PM (IST)
एडवांस बुकिंग से कमाए 3.43 करोड़

सम्राट पृथ्वीराज घरेलू सिनेमाघरों में हिन्दी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल व तेलुगु के लिए 200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की एडवांस बुकिंग उम्मीद के अनुसार तो नहीं रही क्योंकि इसने करीब 3.43 करोड़ ही एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। जिसमें से 3.40 करोड़ हिन्दी और साउथ में सिर्फ 3 लाख की ही कमाई हुई।

Jun 03, 2022  |  08:58 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार संग देखी फिल्म

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव ने पृथ्वीराज फिल्म देखी। देखने के तुरंत बाद बाहर निकलते ही योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री ऑफिस में बने ऑडिटोरियम में इस फिल्म को देखा। 

Jun 03, 2022  |  08:19 PM (IST)
विक्रम और मेजर से है पृथ्वीराज का क्लैश

अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज का क्लैश कमल हासन की फिल्म विक्रम और अदिवि शेष की फिल्म मेजर से हुआ है। विक्रम के चर्चे काफी समय से सुनने को मिल रहे थे।विक्रम की तारीफ फैंस जमकर कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक ये फिल्म 35 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग साउथ में कर सकती है।

Jun 03, 2022  |  07:39 PM (IST)
300 करोड़ है सम्राट पृथ्वीराज का बजट!

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशक में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' अपने मेगा बजट की वजह से चर्चा में है, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आई हैं। इस फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ है और माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म अपने पहले दिन कुल 13 से 15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। 

Jun 03, 2022  |  06:35 PM (IST)
KRK ने किए लगातार एक के बाद एक ट्वीट
Jun 03, 2022  |  06:02 PM (IST)
कमाल आर खान ने किया अक्षय कुमार को ट्रोल
ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को पांच राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया है। अब कमाल आर खान ने इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार पर कटाक्ष किया है। पढ़ें ट्वीट...
Jun 03, 2022  |  05:28 PM (IST)
'सम्राट पृथ्वीराज' की हो रही खूब तारीफ
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फैन्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्म और एक्टर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Jun 03, 2022  |  04:33 PM (IST)
4950 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’

‘सम्राट पृथ्वीराज’ हिंदी में 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है जबकि तमिल और तेलुगु वर्जन 200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म 1200 स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म 4950 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

Jun 03, 2022  |  04:34 PM (IST)
15 करोड़ रुपये के साथ खुलेगा खाता? 

‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन (Atul Mohan) ने दावा किया है कि अक्षय कुमार स्टारर चर्चा को देखते हुए 15 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। इसके पीछे गृह मंत्री अमित शाह की जोरदार समीक्षा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने से फिल्म को एक अच्छा प्रॉफिट हो सकता है, हालांकि फिल्म की कमाई पर इसका असर जरूर पड़ेगा। यह 15 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रहेगी।

Jun 03, 2022  |  02:42 PM (IST)
उत्तराखंड सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया

फिल्म की रिलीज से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को इसे उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "लोग सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित व देशभक्ति और वीरता की भावना से भरपूर इस फिल्म को जरूर देखें।"

Jun 03, 2022  |  02:08 PM (IST)
दमदार डायलॉग्स से भरी है अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज'

जबरदस्त एक्शन और वॉर सीन से भरी इस फिल्म में दमदार डायलॉग भी हैं, जो दर्शकों में जोश भरने का काम करते हैं। सिनेमाघर में इन डायलॉग पर खूब तालियां बजीं। 

  • और भी चौहान हैं जिनकी तलवारों में पानी है। 
  • वीरों की मृत्यु का शोक नहीं उत्सव मनाएं। 
  • विधाता कैसा खेल रचता है, पर्वत को धूल और धूल को पर्वत बनाता है। 
  • क्या 4 हिंदुस्तानी साथ नहीं चलते, चलते हैं जब पांचवां उनके कंधे पर होता है। 
  • अपनी जिंदती के बदले में सुल्तान को मुट्ठी भर जमीन भी ना दूं। 
  • हुकूमत जज्बात से नहीं तलवार से चलती है। 
  • अभी रात है, जुगनू को गुमान है कि उसने सूर्य को कैद कर लिया है। 
  • उत्तराधिकारी रिश्ते नहीं योग्यता से चुना जाता है..शौर्य के..वीरता के लिए और न्याय के लिए...
  • कोई पृथ्वी को चुनौत दे, ये प्रण है मेरा... वो मेरे हाथों मरेगा। 
  • सुल्तान से कहना कि वे युद्ध चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। 
  • ना वे सपने सलामत रहेंगे, ना वे आंखें जो हिंदुस्तान की ओर उठेंगी। 
Chandrayaan 3