लाइव टीवी

झरने के पानी में इन अदाकाराओं ने हॉटनेस से लगाई आग, अंदाज देख फैंस के छूट गए पसीने

Updated Oct 13, 2020 | 16:07 IST |

Hottest Waterfall Scenes In Bollywood: ह‍िंदी स‍िनेमा की कई अदाकाराओं ने पानी के बीच हॉटनेस का जलवा द‍िखाया है। एक नजर उन अदाकाराओं पर ज‍िन्‍होंने झरने या बारिश में आग लगा दी।

Loading ...
1/ 8

रवीना टंडन: पानी के बीच शूट किए गए गानों की बात होती है तो अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फ‍िल्‍म मोहरा का गाना 'टिप टिप बरसा' याद आता है। इस गाने में पीली साड़ी पहने रवीना बेहद हॉट नजर आई थीं। कहा जाता है कि ये सुपरहिट सॉन्ग तेज बुखार और पीरियड्स में रवीना टंडन ने शूट किया था।

2/ 8

करीना कपूर: फ‍िल्‍म खुशी के गाने 'आई रे आई रे खुशी' में करीना कपूर ने पानी के बीच हॉटनेस का जादू खूब दिखाया था। इस गाने में वह झरने में मस्‍ती करती हुई नजर आई थीं। 

3/ 8

जीनत अमान: हिंदी सिनेमा की दिलकश अदाकारा जीनत अमान ने फ‍िल्‍म सत्‍यम शिवम सुंदरम में झरने के बीच ऐसी हॉटनेस दिखाई थी कि उस जमाने में तहलका मच गया था। यह उस दौर की बात है जब फ‍िल्‍मों में हॉट सीन्‍स कम ही हुआ करते थे। 

5/ 8

मल्लिका शेरावत: हिंदी सिनेमा की सेक्‍स सिंबल कही जाने वाली मशहूर अदाकारा मल्लिका शेरावत ने फ‍ि‍ल्‍म ख्‍वाहिश फ‍िल्‍म में वॉटरफॉल के नीचे हॉट सीन दिया था। इस सीन में उन्‍होंने एक्‍टर हिमांशु मलिक को 17 बार स्‍मूच किया था।

6/ 8

उर्मिला मातोंडकर: बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने फ‍िल्‍म दौड़ के गाने 'जहरीला प्‍यार' में झरने के नीचे अपनी अदाओं का ऐसा जहर घोला था कि फैंस मदहोश हो गए थे। उर्मिला के हॉट अंदाज के चलते यह गाना जबरदस्‍त हिट हुआ था। 

7/ 8
तस्वीर साभार: BCCL

मंदाक‍िनी : फ‍िल्‍म राम तेरी गंगा मैली में सफेद साड़ी में झरने के नीचे नहाने के सीन को एक नई पर‍िभाषा दी थी राज कपूर की खोज मंदाक‍िनी ने। इस सीन ने उनको रातोंरात सुर्ख‍ियों में ला खड़ा क‍िया था। 

8/ 8
तस्वीर साभार: BCCL

शिल्पा शिरोडकर: फ‍िल्‍म किशन कन्‍हैया में अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने सफेद साड़ी पहनकर वॉटरफॉल सीन दिया था। इस सीन में उनके भीगे बदन ने फैंस के दिल पर जादू कर दिया था। यह सीन फ‍िल्‍म के गाने 'राधा बिना है' में था। 

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।