देशभर में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है। इस मौके पर कई बॉलीवुड स्टार्स मातारानी के पंडाल में पहुंचे। दरअसल मुंबई के अलग अलग पंडालों में माता के दर्शन के लिए सितारे लगातार दुर्गा अष्टमी और नवमीं में पहुंचे। काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को जहां पहले ही अष्टमी के दिन मातारानी के दरबार में एक साथ स्पॉट किया गया था। वहीं आज रामनवमी के दौरान भी सितारे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे। पूजा पंडाल में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर भी आए थे जिन्हें देखकर फैन्स काफी खुश हो गए। इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक कराते दिखे।
आलिया भट्ट इस दौरान एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। आलिया ने रामनवमी के मौके पर रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी। उन्होंने इस लुक को सिंपल ईयरिंग्स, बिंदी और हल्का कर्ल हेयर स्टाइल बनाकर पूरा किया था। आलिया साड़ी वाले लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं।
रणबीर कपूर पूजा में लाइट पिंक कलर का चिकन कुर्ता और वाइट पायजामा पहनकर पहुंचे थे। रणवीर इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे उन्होंने अपने लुक को टीका और स्पेक्ट्स लगाकर पूरा किया था। मां दुर्गा के दर्शन करते वक्त रणबीर फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ भी पोज देते दिखे।
एकता कपूर भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने मातारानी के पंडाल पहुंची थीं। इस दौरान एकता के बेटे रवि और कसौटी जिंदगी की-2 फेम एरिका फर्नांडिस साथ गई थीं।
अमिताभ बच्चन भी माता का आशीर्वाद लेने आए। इस खास मौके पर बिग बी वाइट कुर्ता पैजामा के साथ क्रीम कलर के शॉल में नजर आए। दुर्गा पूजा में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एकसाथ बैठे भी दिखे। इस दौरान काजोल और अयान मुखर्जी भी उनके साथ बैठकर बातचीत करते नजर आए।
वेटरन एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। तनुजा फेस्टिवल में बेटी तनीषा मुखर्जी और काजोल के साथ पंडाल में पहुंची थीं। मुखर्जी फैमिली का एक ग्रुप फोटो भी सामने आया है जिसमें अयान मुखर्जी, काजोल, रानी मुखर्जी, तनुजा, शरबानी मुखर्जी, देव मुखर्जी एक साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।