मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा किया है। मलाइका ने 17 साल बाद नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है। मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंनें प्रेग्नेंसी से पहले भी काम करना नहीं छोड़ा और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही काम पर जाना शुरू कर दिया था।
मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया और डिलीवरी से 40 दिन बाद फिर से काम पर लौट आई थी। मैंने अपने बच्चे को 40 दिन का ऑफ दिया था। क्योंकि मेरी मम्मी का कहना था कि नहीं तुम्हें रेस्ट तो करना पड़ेगा। ऐसे में 40 दिन से बाद ही मैंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी।'
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान(17) है। तलाक के बाद मलाइका अपने बेटे के साथ रहती हैं हालांकि बर्थडे, फेस्टिवल और पार्टी में अरबाज खान भी हमेशा दोनों के साथ नजर आते रहते हैं।
मलाइका अरोड़ा फिलहाल बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। फैंस को इंतजार है कि ये दोनों सितारे कब एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। अब अर्जुन कपूर से अफेयर के बीच मलाइका ने शादी को लेकर भी नेहा धूपिया के चैट शो में बात की है।
मलाइका ने शादी को लेकर नेहा संग अपनी चॉइस शेयर की है। मलाइका ने कहा, 'मैं व्हाइट वेडिंग चाहती हूं जो समंदर किनारे हो। मुझे शादी में हर चीज सफेद चाहिए। एली साब गाउन पहनूंगी। ब्राइड्समेट्स मेरी गर्लगैंग होगी।' हालांकि मलाइका अपना ये सपना कब पूरा करेंगी ये बात तो सिर्फ वो ही जानती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।