सिंघम, सूर्यवंशी, सिंबा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी 14 मार्च को अपना बर्थडे मना रहे हैं। रोहित शेट्टी के पिता का नाम एमबी शेट्टी हैं। एमबी शेट्टी ने 'यादों की बारात' (1973), 'डॉन' (1978), 'त्रिशूल' (1978), 'फकीरा' (1976), 'कालीचरण'(1976), 'शंकर दादा'(1976) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
रोहित शेट्टी भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, लेकिन उन्होंने काफी संघर्ष किया है। साल 1982 में उनके पिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी।
रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा- " मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी। मेरा कॉलेज छूट गया था।मैं जानता था कि किताबों और कपड़ो के लिए पैसे कहां से आएंगे। मुझे पता नहीं था कि ये सब कौन देगा। इसलिए मैंने काम करना शुरू कर दिया।
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। रोहित ने आगे चलकर अजय देवगन के साथ 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 100 करोड़ की फिल्म दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी है। ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।