फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक ओर तमाम स्टार किड्स लॉन्च हो रहे हैं, वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो लॉन्च होने से पहले ही मीडिया की सुर्खियों में हैं लेकिन बॉलीवुड को जॉइन करने के मूड में बिल्कुल नहीं।
शाहरुख खान ने अपने बड़े आर्यन खान का इरादा साफ कर दिया है। उन्होंने एक शो में बताया कि आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहता है और वह अपने लिए कुछ अलग रास्ता निकालेगा।
आमिर खान की बेटी इरा खान के मासूम लुक्स किसी लव स्टोरी से लॉन्च होने के लिए परफेक्ट हैं। लेकिन वह अपना करियर थिएटर में बनाकर खुश हैं।
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने पेरेंट्स की राह पर बिल्कुल नहीं चलना चाहती है। वह सिंगापुर में पढ़ाई करने में बिजी हैं।
जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा का भी बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। वह अपने फिटनेस करियर में खुश हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।