लाइव टीवी

स्‍टारडम में नहीं क‍िसी से कम, आर्यन खान समेत ये स्‍टार क‍िड्स फ‍िर भी नहीं चाहते बॉलीवुड में एंट्री

Updated Nov 04, 2019 | 14:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बॉलीवुड में नेपोट‍िज्‍म बहुत चर्चा में रहता है। लेकिन इस ट्रेंड को दरक‍िनार करते हुए ये स्‍टारक‍िड्स इंडस्‍ट्री में आना ही नहीं चाहते हैं।

Loading ...
1/ 6
तस्वीर साभार: Instagram

फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री में जहां एक ओर तमाम स्‍टार क‍िड्स लॉन्‍च हो रहे हैं, वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो लॉन्‍च होने से पहले ही मीड‍िया की सुर्ख‍ियों में हैं लेकिन बॉलीवुड को जॉइन करने के मूड में ब‍िल्‍कुल नहीं। 

2/ 6
तस्वीर साभार: Instagram

शाहरुख खान ने अपने बड़े आर्यन खान का इरादा साफ कर द‍िया है। उन्‍होंने एक शो में बताया क‍ि आर्यन एक्‍टर नहीं बनना चाहता है और वह अपने लिए कुछ अलग रास्‍ता निकालेगा।

3/ 6
तस्वीर साभार: Instagram

आमिर खान की बेटी इरा खान के मासूम लुक्‍स क‍िसी लव स्‍टोरी से लॉन्‍च होने के लिए परफेक्‍ट हैं। लेकिन वह अपना करियर थ‍िएटर में बनाकर खुश हैं। 

5/ 6
तस्वीर साभार: Instagram

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्‍यासा अपने पेरेंट्स की राह पर ब‍िल्‍कुल नहीं चलना चाहती है। वह स‍िंगापुर में पढ़ाई करने में ब‍िजी हैं। 

6/ 6
तस्वीर साभार: Instagram

जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर की बहन कृष्‍णा का भी बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। वह अपने फ‍िटनेस करियर में खुश हैं।

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।