बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारी में बिजी चल रहे हैं। पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म के बाद वो अब तक किसी और फिल्म में नजर नहीं आए हैं। खबरों की मानें तो आमिर लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के लिये भी टाइम निकाल रहे हैं। बता दें कि एक्टर इसकी स्क्रिप्ट पर कुछ राइटर्स के साथ काम कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार होने में अभी कुछ साल हैं। वहीं आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 2020 में क्रिसमस पर आयेगी।