लाइव टीवी

Lal Singh Chaddha में स्‍पेशल होगा शाहरुख खान का कैम‍ियो, आमिर खान ने की है ये तैयारी

Aamir Khan to direct Shahrukh Khan cameo scenes in Lal Singh Chaddha
Updated Nov 10, 2020 | 19:02 IST

आम‍िर खान की फ‍िल्‍म लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख खान के स्‍पेशल कैम‍ियो करने की चर्चा है। जानें क‍िस वजह से खास होगा शाहरुख की ये अपीयरेंस।

Loading ...

शाहरुख खान और आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं जिन्होंने बहुत सारी हिट फिल्में बनाई है। उनकी यह जोड़ी 25 साल में पहली बार बड़े पर्दे पर 'लाल सिंह चड्ढा' मूवी में नजर आने वाली हैं। इस मूवी में शाहरुख खान के सीन का डाययरेक्शन आमिर खान ने खुद ही किया है। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि आमिर खान कि यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प का हिंदी अडैप्शन है। हॉलीवुड कीइस फिल्म में मुख्य भूमिका टॉम हैंक्स ने निभाई थी। 'लाल सिंह चड्ढा' मूवी के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन है। इस मूवी में मुख्य कलाकार आमिर खान, शाहरुख खान और करीना कपूर हैं। मूवी के बारे में पहले से अनुमान लगाया लगाया जा रहा है कि दो खानों का एक साथ काम करना लोगों को काफी पसंद आएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।