बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टिंग के बाद अक्षय अब म्यूजिक वीडियो में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं और उनका पहला म्यूजिक वीडियो Filhall रिलीज हो गया है। इस गाने में समाज की कड़वी सच्चाई दिखाई गई है कि किस तरह समाज में इज्जत के नाम पर दो प्यार करने वालों को अलग कर दिया जाता है। अक्षय और नुपुर एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन परिवार और समाज के दबाव में दोनों अलग हो जाते हैं और किसी और से शादी कर लेते हैं। शादी के बाद भी दोनों अपनी जिंदगी में खुश नहीं हैं।बाद में दोनों की मुलाकात अस्पताल में होती है जहां अक्षय डॉक्टर हैं और नुपुर का एक्सिडेंट हुआ है। इस गाने को B. Praak ने गाया है। 5 मिनट 30 सेकंड का ये गाना सुनने में बेहतरीन है। इससे पहले B. Praak ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के मशहूर गाने 'तेरी मिट्टी' को भी आवाज दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।