लाइव टीवी

Bala Song Pyaar Toh Tha : ये है बाला का सैड सॉन्‍ग, जुब‍िन की आवाज में महसूस होगा आयुष्‍मान खुराना का गम

Updated Nov 01, 2019 | 11:37 IST |

आयुष्‍मान खुराना की बाला का नया गाना प्‍यार तो था रिलीज हुआ है। जुब‍िन नॉट‍ियाल और असीस कौर की आवाज में ये प्‍यार के दर्द को गहराई से बयां कर रहा है।

Loading ...

आयुष्‍मान खुराना की बाला अपने कॉन्‍सेप्‍ट को लेकर तो चर्चा में है। इसके अलावा फ‍िल्‍म की कास्‍ट और गाने भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। फ‍िल्‍म के थ‍िएटर्स में आने से एक हफ्ता पहले बाला का सैड सॉन्‍ग रिलीज हुआ है। इस गाने का म्‍यूजिक सच‍िन-ज‍िगर ने द‍िया है तो इसे जुब‍िन नॉट‍ियाल और असीस कौर ने गाया है। गाने में दिखाया गया है क‍ि आयुष्‍मान खुराना के स‍िर पर बाल न होने की बात पता लगने पर यामी गौतम उनको छोड़कर चली जाती हैं। उनके जाने के गम को इस गाने में प‍िरोया गया है। गाने के बोल प्र‍िया सरैया के हैं। बता दें क‍ि 8 नवंबर को बाला स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होने जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।