टॉप और हिट यूट्यूबर्स की लिस्ट में गजेंद्र वर्मा भी शामिल हैं। हाल ही में उनका नया गाना रिलीज जा जा जा रिलीज हुआ है और ये यू्ट्यूब पर छाया हुआ है। इस गाने का म्यूजिक भी गजेंद्र ने दिया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है। गाने में उन्होंने अपने प्यार और ब्रेकअप की कहानी दिखाई है। गाने का वीडियो अच्छा है और खासतौर पर कोरियोग्राफी में जो स्टेप दिखाया गया है, उसे तो जरूर कॉपी किया जाएगा। गजेंद्र का ये गाना उनकी अलबम फ्लिप का हिस्सा है।