Gajendra Verma New Video Songs: गजेन्द्र वर्मा तेरा घाटा गाने को आवाज देकर ऐसे फेमस हुए कि लाखों युवाओं के चहेते और लड़कियों के दिल की धड़कन बन गए। उनके गाने यूट्यूब पर कई मिलियन बार सुने जा चुके हैं। उन्होंने मुझे इश्क से, मेरा जहां, तूने मेरे जाना, सजना रे जैसे गानों को आवाज दी है। गजेन्द्र वर्मा एक भारतीय पार्श्वगायक, संगीतकार, गीतकार हैं। गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) के साथ गाने मिलो ना तुम (Milo Na Tum) में भी नजर आ चुके हैं। इस गाने को गजेंद्र ने ही गाया है।