बॉलीवुड के रैपर/सिंगर डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस ने हाल ही में जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल लोग म्यूजिक कॉपी करते हैं जो कि अच्छी बात नही है।
उन्होंने बताया कि वो दुनिया के मशहूर रैपर्स में शुमार नास से काफी इंस्पिरेशन लेते हैं और नास के साथ काम करने में काफी मजा आता है। उनसे हमेशा ही कुछ नया सीखने को मिलता है। फिलहाल डिवाइन अपनी पहली म्यूजिक वीडियो एलबम लाने की तैयारी में हैं।
बता दें कि पिछले दिनों डिवाइन ने अपना 'कोहिनूर' सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च किया था। जिसे फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। 'कोहिनूर' यूट्यूब पर कुछ ही दिनों में 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।