- केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर निर्माताओं ने रविवार को जारी कर दिया है
- ट्रेलर में साउथ एक्टर यश का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है
- यश का एक्शन अंदाज सोशल मीडिया पर अभी से ही चर्चा में आ गया है
KGF Chapter 2 Trailer Release: 'केजीएफ चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर निर्माताओं ने रविवार को जारी कर दिया है। सुपरस्टार यश मेगा कैनवास एक्शन-एंटरटेनर के साथ फिर से वापस आ गए हैं। सीक्वल की विरासत को आगे ले जाने का दारोमदार संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, मालविका और प्रकाश राज सहित भारी भरकम कलाकारों की टीम पर है। 2 मिनट 56 सेकेंड का ट्रेलर काफी धांसू है और इसको देखने के बाद से ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी।
केजीएफ चैप्टर 2 के ट्रेलर में साउथ एक्टर यश का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में यश का एक्शन अंदाज सोशल मीडिया पर अभी से ही चर्चा में आ गया है। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी पावरफुल लेडी की रूप में तो वहीं एक्टर संजय दत्त गैंगस्टर लुक के दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं। केजीएफ 2 के ट्रेलर में इस बार पहले से भी ज्यादा एक्शन, जोरदार डायलॉग्स और धमाका देखने को मिलेगा।
ट्रेलर की शुरुआत होती है कि केजीएफ में गरुणा को मारने के बाद क्या हुआ, आप पढ़ेंगे..।' इस पर प्रकाश राज कहते हैं- खून से लिखी हुई कहानी है ये, स्याही से नहीं बनेगी।' ट्रेलर में यश अपना पहला डायलॉग बोलते दिखते हैं- 'वायलेंस..वायलेंस...वायलेंस, मुझे वायलेंस नहीं पसंद, लेकिन वायलेंस को मैं पसंद हूं। मैं इसे नकार नहीं सकता हूं।' यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जी तमिल, जी तेलुगू, जी केरलम और जी कन्नड़ ने फिल्म के सेटेलाइट राइट्स खरीदे हैं।
पढ़ें- करण कुंद्रा को मिला बॉलीवुड फिल्म का ऑफर, अक्षय कुमार की इस हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस!
फिल्म में एक्टर यश लीड रोल में हैं, जिन्होंने रॉकी (राजा कृष्णप्पा बैराया) का रोल प्ले किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं फिल्म के चैप्टर 1 के लिए यश ने 15 करोड़ चार्ज किए थे, यानी इस बार उन्होंने 10 करोड़ रुपये ज्यादा लिए हैं।
कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। यह सबसे जल्दी 50 करोड़ रुपये कमाने वाली कन्नड़ फिल्म भी बनी। साथ ही यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म भी बन चुकी है जिसके 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। अब इस फिल्म का दूसरा भाग 'केजीएफ चैप्टर 2' भी रिलीज के लिए तैयार है।