सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल का नया गाना - हां मैं गलत रिलीज हो गया है। गाना शुरुआत की दो तीन लाइनों में नया फील देता है लेकिन इसके बाद पता लगता है कि ये दरअसल पुरानी लव आज कल के ट्विस्ट गाने का रीमिक्स ही है। पुराने गाने को जहां नीरज श्रीधर ने गाया है वहीं नए को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। वैसे दोनों गानों में म्यूजिक प्रीतम का ही है। गाने के बोल इरशाद कामिल के हैं। जहां तक सारा और कार्तिक की बात है तो दोनों की केमिस्ट्री गाने में अच्छी है। कार्तिक डांस स्टेप्स में बेहद सहज लगते हैं लेकिन सारा पहले से बेहतर होने के बावजूद अभी सुधार की गुंजाइश रखती हैं।