लाइव टीवी

दुल्हन बन रैंप पर उतरीं महिमा चौधरी, भाग्यश्री-अमृता राव और श्रेया सरन ने भी ब्राइड लुक में बिखेरे जलवे

Ramp Walk in a bridal look: From Mahima Chaudhry Bhagyashree to Amrita Rao and Shriya Saran look-
Updated Aug 08, 2022 | 14:44 IST

Bollywood Actresses Ramp Walk Video: एक फैशन शो में हाल ही में कई एक्ट्रेसेस से खूबसूरत लुक देखने को मिले। महिमा चौधरी, शमिता शेट्टी, अमृता राव, श्रेया सरन और भागयश्री सहित कई अदाकाराओं ने रैंप वॉर किया।

Loading ...

Bollywood Actresses Ramp Walk Video: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के आए दिन ग्लैमरस लुक सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में एक फैशन शो में कई एक्ट्रेसेस से खूबसूरत लुक देखने को मिले। शमिता शेट्टी, अमृता राव, श्रेया सरन और भागयश्री सहित कई अदाकाराओं ने रैंप वॉर किया। मैंने प्यार किया की सुमन यानि भाग्यश्री को रैंप वॉक पर कुछ ऐसे अंदाज में देखा गया कि फैन्स अपना दिल हार बैठे। सिर से पांव तक भाग्यश्री का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। भाग्यश्री इस रैंप वॉक वीडियो से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें वो रैंप पर रानी सी सजी नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान महिमा चौधरी की ब्राइडल लुक में देखा गया। सूबसूरत लहंगा, कानों में झुमके और गले में हार पहनकर महिमा नजाकत के साथ रैंप पर नजर आईं। वहीं इसी दौरान श्रेया सरन को सुर्ख लाल लहंगे में देखा गया। साथ ही शमिता शेट्टी और अमृता राव भी रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आईं। 

पढ़ें- अक्षरा और अनीशा के बीच शुरू होगी वॉर, ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुणाल के अतीत का होगा खुलासा

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।