सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां फिलहाल कई वजहों से चर्चा में है लेकिन सबसे बड़ा पॉइंट अब सामने आया है। दरअसल, फिल्म में नोरा फतेही का आइटम सॉन्ग है। वह रेखा के हिट गाने एक तो कम जिंदगानी पर थिरकती दिख रही हैं। गाना रिलीज हो गया है और नोरा के किलर मूव्स देखने वालों का दिल धड़का देंगे। वैसे मरजावां के डायरेक्टर मिलाप की फिल्म सत्यमेव जयते में भी नोरा ने दिलबर गाने पर डांस किया था। इस गाने ने उनको नई पॉपुलैरिटी दी थी और बेशक एक तो कम जिंदगानी से वह एक बार फिर चर्चा में रहेंगी। इस गाने को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है।
बता दें कि इस फिल्म में तारा सुतारिया एक खास रोल में दिखेंगी तो रितेश देशमुख विलेन बने नजर आएंगे। वैसे फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है। अब ये 15 नवंबर को रिलीज हो रही है।