लाइव टीवी

शाहरुख खान ने पूरी की फैंस की मन्नत, बालकनी में अबराम के साथ आकर दी ईदी

Shah Rukh Khan EID 2022: SRK blows KISSES &  greets fans outside Mannat with AbRam-
Updated Jul 11, 2022 | 15:37 IST

Shah Rukh Khan EID 2022: हर साल के रिवाज की तरह शाहरुख खान इस बार भी अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत की बालकनी पर आए और उन्होंने हाथ हिलाकर ईद पर फैंस का अभिवादन किया....

Loading ...

Shah Rukh Khan EID 2022 Video: शाहरुख खान हर बार ईद के मौके पर अपने फैंस की इच्छाएं पूरी करते हैं। ईद हो या बकरीद शाहरुख हमेशा अपने घर की बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन करना कभी नहीं भूलते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हर साल के रिवाज की तरह शाहरुख खान इस बार भी अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत की बालकनी पर आए और उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। इस खास मौके पर फैंस भी किंग खान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। बता दें कि हर साल ईद के मौके पर शाहरुख के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं। शाहरुख ने भी इस खास मौके पर फैंस की इच्छा पूरी कर दी।

पढ़ें - रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने खरीदा 119 करोड़ का अपार्टमेंट, बने शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।