Srk starts shooting for his next film: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही अगली फिल्म में नजर आयेंगे। शाहरुख पिछले दो साल से फिल्मों से दूर चल रहे हैं। ऐसे में फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखे थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। ये उनके फैन्स के लिए खुशी की बात है कि काफी समय बाद शाहरुख खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगे।
किंग खान की ये फिल्म कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। वहीं, इसकी कहानी इमिग्रेशन पर बेस्ड होगी। फिल्म की शूटिंग लंदन, गुजरात और कनाडा में होगी और राजकुमार हिरानी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।