हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' रिलीज हुई है। इस फिल्म में कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन सनी लियोनी इस फिल्म में अपने फोन नबंर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल फिल्म के एक सीन में सनी, एक्टर को अपना नबंर देती हैं जो कि दिल्ली में रहने वाले पुनीत अग्रवाल नाम के शख्स का है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही पुनीत का फोन नबंर वायरल हो गया है और उन्हें रोजाना 500 कॉल आते हैं जो सनी लियोनी से बात करना चाहते हैं। इस वजह से पुनीत काफी परेशान हैं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है।