हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ एक प्ले स्कूल की शुरूआत की। इस दौरान सनी ने जूम के साथ एक्सक्लूसिव बात की और कई किस्से शेयर किए। सनी ने बताया कि मदरहुड ने उनके जीवन में काफी बदलाव किया है। अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखना काफी खूबसूरत अनुभव होता है जो इस वक्त वो महसूस कर पा रही हैं। बता दें कि सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं, एक बेटी निशा कौर वेबर और दो बेटे अशर और नोह। साल 2017 में उन्होंने महाराष्ट्र के लातूर से एक 21 महीने की अनाथ बच्ची को गोद लिया था और उसका नाम निशा रखा। इसके बाद 4 मार्च 2018 को सनी सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं, जिनका नाम अशर और नोह रखा।