बॉलीवुड फिल्म 'गली बॉय' इस साल भारत की तरफ से ऑफिशियली ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है। हाल ही में फिल्म की डॉयरेक्टर जोया अख्तर ने इसे लेकर मीडिया इंटरेक्शन में कहा कि आज फिल्म में कोई भी स्टार क्यों न हो अगर कहानी अच्छी है तो फिल्म जरूर चलेगी। जोया ने आगे कहा कि मेरा कहने का ये मतलब नहीं है कि फिल्म में अच्छी स्टारकास्ट नहीं होनी चाहिये, फिल्म को अच्छी ओपनिंग के लिये बड़ी स्टारकास्ट चाहिये होती है। लेकिन अगर फिल्म की कहानी अच्छी नहीं है तो फिल्म चल नहीं सकती है। इस मौके पर फिल्म मेकर विशाल भरद्वाज ने कहा जब तक हम फिल्मों में अपनी कहानी नहीं दिखाएंगे तब तक हम इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान नहीं बना सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह भी कह चुके हैं कि 'गली बॉय' में कोई और एक्टर्स भी होते तो भी फिल्म इतनी ही सफल होती।