लाइव टीवी

'मेरे बेटे के हैं एक पिता, नहीं हूं मैं सिंगल मदर' मां बनने के बाद पहली बार नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी

Nusrat Jahan
Updated Dec 25, 2021 | 10:23 IST

Nusrat Jahan on baby boy: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता पर चुप्पी तोड़ी है। नुसरत जहां ने बताया कि वह एक सिंगल मदर नहीं है उनके बेटे के एक पिता हैं। जानिए क्या बोलीं नुसरत जहां।

Loading ...
Nusrat JahanNusrat Jahan
Nusrat Jahan
मुख्य बातें
  • नुसरत जहां ने इस साल बेटे को जन्म दिया है।
  • नुसरत जहां ने पहली बार अपने बेटे के पिता पर चुप्पी तोड़ी है।
  • नुसरत जहां ने कहा कि वह सिंगल मदर नहीं हैं।

मुंबई. बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने बेटे के पिता पर हुए विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नुसरत जहां ने कहा है कि उनके बेटे का एक पिता है। यही नहीं, नुसरत ने साफ कहा कि वह एक सिंगल मदर भी नहीं हैं।  नुसरत जहां ने कहा कि मेरे बच्चे यीशान के एक सामान्य माता-पिता हैं।

नुसरत जहां ने एक चैट शो में कहा कि, 'मैंने इस मामले में इस कारण बात नहीं की क्योंकि, कई लोगों ने इस पर बहुत सारी बातें की थी। मैं आज पहली बार इस मुद्दे पर बात कर रही हूं। मैं बेहद बोल्ड हूं। मुझे मां बनने के फैसले पर गर्व है। मैं एक सिंगल मदर नहीं हूं। मेरे बेटे का एक नॉर्मल पिता और एक नॉर्मल मां है। आपको बता दें कि नुसरत जहां के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम यशदास गुप्ता लिखा हुआ है। पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां यशदास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं।   

NusratJahanlooksravishinginpregnancyglow|TimesofIndia

Also Read: ब्‍लैक आउटफ‍िट में ममता बनर्जी की सांसद नुसरत जहां ने दिखाई अदाएं, हॉट अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

मां बनना एक बोल्ड फैसला 
नुसरत जहां ने आगे कहा, 'मां बनना साल 2021 की जर्नी का सबसे बोल्ड फैसला था। मैंने किसी भी तरह की कोई गलती नहीं की है। ये मेरी जिंदगी है और मैंने ये निर्णय लेकर कोई भी गलती नहीं की है। ये मेरी जिंदगी है। इस कारण से ये फैसला भी मेरा ही था। लोगों को ये बोल्ड लगता है लेकिन, मेरे लिए एक समझदारी भरा फैसला है। मेरा विवेक कायम रहे इस काण मैं इस पर बात नहीं करती हूं।'  

शरीर में आए ये बदलाव 
नुसरत जहां ने प्रेग्नेंसी के कारण शरीर में आए बदलाव के बारे में भी बात की है। बकौल एक्ट्रेस और सांसद, 'शरीर में हॉर्मोनल परिवर्तन के कारण मैं बिना किसी कारण के रोती और हंसती थीं।' 

बकौल एक्ट्रेस, 'मैंने अपनी नाक में कोई बदलाव नहीं करवाया है। ये हॉर्मोनल चेंज के कारण हुई है। मेरे पैर में भी सूजन आ गई थी। मेरी स्किन दो टोन वाली हो गई थी। बेटे के जन्म के बाद ही हालत ठीक हुई।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।