लाइव टीवी

Throwback: जब ट्रेन में डाकुओं से घिर गए थे अक्षय कुमार, लूट लिया था सारा सामान, कहा- 'मार देते गोली'

Akshay Kumar
Updated Sep 26, 2021 | 17:47 IST

Akshay Kumar Throwback: अक्षय कुमार कई मौके पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करते हैं। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका ट्रेन में डाकुओं से सामना हुआ।

Loading ...
Akshay KumarAkshay Kumar
Akshay Kumar
मुख्य बातें
  • अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
  • अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका डाकू का सामना हुआ।
  • अक्षय कुमार के मुताबिक डाकू ने उनकी चप्पल तक नहीं छोड़ी थी।

मुंबई.अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस ऑफिसर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आतंकवादियों से टक्कर लेने वाले अक्षय कुमार एक वक्त चंबल में डाकुओं से घिर गए थे। 

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त उनके पास कोई भी काम नहीं था। ऐसे में जो उन्हें काम मिल रहा था उसे पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ कर रहे थे। वह एक दिन बॉम्बे से शॉपिंग करने के बाद फ्रंटियर मेल से यात्रा कर रहे थे। उनके पास काफी सामान था और वह सो रहे थे। ट्रेन में खटपट की आवाज आ रही थी। अक्षय की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि ट्रेन के अंदर कुछ डाकू घुस आए हैं। 

Watch:AkshayKumar&amp#39s&amp#39healthy&amp#39NewYearwishwillsurelymotivateyou|HindiMovieNews-TimesofIndia

सामान उठाकर ले गए डाकू
अक्षय बताते हैं, 'ट्रेन में डाकू सभी यात्रियों को उठा रहे थे। तभी एक डाकू मेरे पास आया और सारा सामान उठाकर ले गया। ये सभी चीज मैं अपनी आंखों से देख रहा था। हालांकि, मैं सोने का नाटक कर रहा था। मुझे पता था कि अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो डाकू मुझे गोली मार देते। मुझे बेहद डर लग रहा था क्योंकि मैं ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं कर सकता था।'

नहीं छोड़ी चप्पल  
अक्षय कुमार आगे बताते हैं, 'डाकुओं ने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी थी। मैं बिना अपने सामान के दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरा था। मैं अंदर ही अंदर रो रहा था। मुझे डाकुओं से बेहद डर लग रहा था।'

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी की रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा, 'कई परिवार श्री उद्धव ठाकरे का आज शुक्रिया अदा कर रही होगी। 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर दोबारा खोलने पर उनका शुक्रिया। अब किसी के रोके न रुकेगी। आ रही है पुलिस।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।