लाइव टीवी

पहली मुलाकात में Ankita Lokhande से नाराज हो गए थे Sushant Singh Rajput, एक घंटे तक कराया था इंतजार

Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Sushant  Singh Rajput Ankita Lokhande First  meeting, Sushant Ankita
Updated Sep 11, 2021 | 13:03 IST

Ankita Lokhande on Sushant Singh Rajput: पवित्र रिश्ता 2.0 की वापसी के मौके पर अंकिता लोखंडे ने सुशांत से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। जानिए सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का ये किस्सा...

Loading ...
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Sushant  Singh Rajput Ankita Lokhande First  meeting, Sushant AnkitaSushant Singh Rajput, Ankita Lokhande, Sushant  Singh Rajput Ankita Lokhande First  meeting, Sushant Ankita
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का सीरियल पवित्र रिश्ता वापसी कर रहा है।
  • पवित्र रिश्ता 2.0 की रिलीज से पहले अंकिता लोखंडे ने सुशांत के साथ पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया।
  • अंकिता ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उनसे बेहद नाराज हो गए थे।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता 2.0 ने बतौर वेब सीरीज वापसी की है। शाहीर शेख सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाए मानव के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। 

अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ' मुझे बेहद अजीब लगा था। सुशांत भी शाहीर शेख की तरह बेहद शांत थे। वह अपने में ही रहते थे। हमें एक बार प्रोमो का शूट करना था। इस दौरान वह मुझे लेने मेरे घर पर आएं। वह नीचे इंतजार कर रहे थे। वहीं, मैं ऊपर तैयार हो रही थीं। मैंने चार बजे से मेकअप करना  शुरू कर दिया था। ये छह बजे तक चला था। सुशांत पांच बजे से इंतजार कर रहे थे।' 

SushantSinghRajput:SushantSinghRajput-AnkitaLokhandesplitaftersixyears-TimesofIndia

इस बात पर हो गए थे नाराज
अंकिता लोखंडे आगे कहती हैं, 'मैं नीचे आई तो कार के पीछे वाली सीट पर अपनी मम्मी के साथ बैठ गईं थीं। इसके बाद मैं सो गईं थीं। इससे सुशांत सिंह राजपूत बेहद नाराज हो गए थे। उसने ड्राइवर से कार मांगी और खुद चलाने लग गए। उन्होंने  उस दिन बेहद तेज गाड़ी चलाई थी। दरअसल सुशांत को लगा कि मैं हीरोइन वाला एटीट्यूड दिखा रही हूं।'

अंकिता की शादी पर बोले शाहीर शेख 
मानव का किरदार निभा रहे शाहीर शेख ने अंकिता लोखंडे की शादी पर खुलासा किया है। अंकिता लोखंडे से बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में पूछा गया, वह इस सीरीज के बाद क्या करेंगी?

अंकिता लोखंडे ने इस पर कहा कि वह कुछ नहीं करेंगी। हालांकि, शाहीर शेख ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'कम ऑन, तुम्हारी शादी हो रही है।' ये सुनते ही अंकिता घबरा गई और चुप रहने के लिए कहा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।