लाइव टीवी

Ashram 3: इंटीमेट सीन करते वक्त ऐसी थी बॉबी देओल की हालत, ईशा गुप्ता ने ऐसे की थी मदद

Ashram Season 3
Updated Jun 25, 2022 | 12:18 IST

Bobby Deol on Ashram 3: बॉबी देओल हाल ही में आश्रम के तीसरे सीजन में नजर आए हैं। इस सीरीज में ईशा गुप्ता के साथ काफी इंटीमेट सीन दिए थे। जानिए इंटीमेट सीन पर क्या बोले बॉबी देओल...

Loading ...
Ashram Season 3Ashram Season 3
Ashram Season 3
मुख्य बातें
  • बॉबी देओल ने वेब सीरीज आश्रम 3 में ईशा गुप्ता ने इंटीमेट सीन दिए।
  • बॉबी देओल ने पहली बार इंटीमेट सीन पर खुलकर बात की है।
  • बॉबी देओल ने बताया कि वह इंटीमेट सीन करते वक्त नर्वस थे।

Boby Deol on Ashram 3. MX प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस सीजन बॉबी देओल और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के बीच इंटीमेट सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी है। दोनों के बीच सिजलिंग केमेस्ट्री को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब बॉबी देओल ने ईशा गुप्ता के साथ अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बॉबी देओल ने बताया कि इस सीन की शूटिंग करते वक्त वह बहुत ज्यादा नर्वस थे। 

Spotboye से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह काफी ज्यादा नर्वस थे। हालांकि, ईशा गुप्ता ने उनके लिए काम काफी ज्यादा आसान बना दिया था। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने पहली बार इंटीमेट सीन किया था तो मैं काफी ज्यादा नर्वस था। पहली बार था जब मैं ऐसा कुछ करने जा रहा था। मेरी को-एक्टर ईशा गुप्ता बेहद प्रोफेशनल थीं, उन्होंने अपना किरदार बेहतरीन ढंग से निभाया। इसके बाद सब कुछ बेहद ज्यादा आसान हो गया था। इसी कारण लोगों ने इसे बहुत ज्यादा एंजॉय किया।'  

BobbyDeol

Also Read: Ashram 3: आश्रम 3 का चल गया जादू, 32 घंटे में 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया

ईशा गुप्ता ने कही थी ये बात
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में ईशा गुप्ता ने इंटीमेट सीन पर कहा था, 'बात सहज और असहज होने की नहीं है, जब आप 10 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि इंटीमेसी एक समस्या है लेकिन, ऐसा नहीं है। जब तक आपकी असल जिंदगी में समस्या न हो। हम इसे लेकर काफी खुलकर बात करते हैं। हर सीन में केवल एक ही चीज मुश्किल होती है जब आप रो रहे होते हैं या फिर ऑन स्क्रीन ड्राइव कर रहे होते हैं। हालांकि, जब मैंने पहली बार इंटीमेट सीन शूट किया था तो मेरे लिए मुश्किल था लेकिन, जब आप समझदार लोगों के बीच शूटिंग करते हैं तो कोई समस्या नहीं होती।' 

आश्रम का सीजन 3 ने रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म को 32 घंटे के अंदर ही 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। आश्रम के चौथे सीजन का भी टीजर रिलीज हो चुका है। आश्रम का चौथा सीजन MX प्लेयर पर साल 2023 में रिलीज होगा। सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का निभा रहे हैं, जिसका आश्रम महिलाओं का शोषण, ड्रग्स और अवैध गतिविधियों में लिप्त होकर समाज में सत्ता और स्थिति हासिल करना चाहता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।