लाइव टीवी

Bhuvan Bam Facts: पिता की लाई सीडी सुन सिंगर बने थे भुवन बाम, कभी रेस्टोरेंट में गाते थे गाना

Bhuvan Bam
Updated Jun 13, 2021 | 08:44 IST

Bhuvan Bam Facts: यूट्यूबर और बीबी की वाइन्स फेम भुवन बाम के माता-पिता का निधन हो गया है। भुवन बाम ने करियर की शुरुआत रेस्टोरेंट में गाना गाकर की थी। भुवन बाम अपने पिता के कारण ही गाना गाना सीखा था।

Loading ...
Bhuvan BamBhuvan Bam
Bhuvan Bam
मुख्य बातें
  • यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का निधन हो गया है।
  • भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के निधन की खबर शेयर की।
  • भुवन बाम अपने पिता के काफी करीब थे।

मुंबई. यूट्यूबर और बीबी की वाइन्स फेम भुवन बाम के माता-पिता का एक हफ्ते के अंतराल में निधन हो गया है। भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के निधन की खबर शेयर की है। भुवन बाम अपने पिता के काफी करीब थे। पिता के कारण ही उन्होंने गाना सीखा था। 

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में भुवन बाम ने बताया था कि उनके पिता एयर इंडिया में नौकरी करते थे। इस कारण अक्सर वे विदेश जाते रहते थे और उनके लिए हिंदी गानों की सीडी लाते थे। ज्यादातर सीडीज पुराने गानों की होती थीं। 

भुवन बाम के मुताबिक, 'मैं पुराने गाने गाता था। मेरे पिता ने पूछा कि मैं पुराने गाने क्यों गाता है? ऐसे में मैंने जवाब में कहा कि इसका कारण आप ही हैं। आप ही मुझे पुराने गानों की सीडी लाकर देते थे।'

BhuvanBamonbeingIndia&amp#39sfirstdigitalcontentcreatorwith3billioncollectiveviewsreachand20millionsubscribers|BusinessInsiderIndia

रेस्टोरेंट में गाते थे गाना 
भुवन बाम ने करियर की शुरुआत रेस्टोरेंट में गाना गाते थे। भुवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'शुरू में मेरे माता-पिता परेशान थे कि उनका बच्चा एक रेस्टोरेंट में गाना गा रहा हूं। फिर उन्होंने देखा कि मैं यूट्यूब पर फनी वीडियो डाल रहा हूं।'

भुवन के मुताबिक, 'मैंने अपने माता-पिता को विश्वास दिलाया, उनका विश्वास जीता। मैं लगातार कड़ी मेहनत करता था ताकि पहले से बेहतर बन सकूं। अपने माता-पिता के साथ दिल की बात पूरे दिल से करने की जरूरत है। माता-पिता को अपने जुनून और सपनों को समझाने की जरूरत है।'

सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट 
भुवन बाम  ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके माता और पिता की कोरोना संबंधित जटिलताओं के कारण मृत्यू हो गई है। भुवन ने लिखा, 'मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा।'

भुवन आगे लिखते हैं, 'मन नहीं कर रहा। क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सबकुछ किया? मुझे अब इन सवालों के साथ जीना होगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।