लाइव टीवी

पहली भारतीय- नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 का टीजर हुआ रिलीज, पीरियड ड्रामा पर आधारित है फिल्म

Updated Aug 14, 2022 | 00:19 IST

First Indian- Nepali film Prem Geet 3 teaser out : भारतीय नेपाली फिल्म प्रेम गीत3 का टीजर रिलीज हुआ है। ये पहली नेपाली फिल्म है जो भारत में रिलीज होगी। आइए फिल्म के बारे में जानते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
prem geet 3 poster out
मुख्य बातें
  • पहली भारतीय नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 का टीजर आउट हुआ
  • प्रेम गीत 3 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है
  • प्रेम गीत 3 एक पीरियड ड्रामा फिल्म है

First Indian- Nepali film Prem Geet 3 teaser out : पहली भारतीय नेपाली फिल्म प्रेम गीत 3 का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म का टीजर काफी शानदार है। फिल्म में नेपाल के मशहूर अभिनेता प्रदीप खेड़का नजर आ रहे हैं। टीजर के साथ फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। ये पहला मौका है जब कोई नेपाली फिल्म भारत में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 23 सितंबर को रिलीज होगी।

प्रेम गीत नेपाल की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म है। भारत में इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट प्रेम गीत 3 रिलीज होगी। इससे पहले प्रेम गीत और प्रेम गीत 2  रिलीज हो चुकी है। इन सभी फिल्मों में प्रदीप खेड़का ने मुख्य भूमिका निभाई है। प्रेम गीत 3 एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसका बजट पिछली दो फिल्मों से ज्यादा रखा गया है। फिल्म को लेकर पूरी टीम काफी एक्साइटेड है।

ये भी पढ़ें- करण जौहर की दो फिल्मों में दिखेंगी सारा अली खान, फिल्ममेकर ने अनन्या पांडे की लव लाइफ को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रदीप खेड़का ने कहा मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म हिंदी सिनेमा में अच्छा कलेक्शन करेगी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, मेरे लिए ये नए जन्म जैसा है। मुझे इस फिल्म से एक नई पहचान मिलेगी। पहली बार भारत में नेपाली फिल्म का प्रतिनिधित्व हो रहा है जिसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।

फिल्म की लीड एक्ट्रेस क्रिस्टीना गुरुंग ने बताया कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। इस फिल्म में अंकित तिवारी, राहत फतेह, पलक मुच्छल जैसे कलाकारों ने गाना गाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष काले का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय सिनेमा के दर्शक हमारी फिल्म को खूब पसंद करेंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।