लाइव टीवी

Kashmeera Shah Birthday: तलाक के बाद कृष्णा अभिषेक के करीब आई कश्मीरा शाह, सलमान खान की सलाह से बनीं थीं मां

Kashmeera Shah, Krushna Abhishek
Updated Dec 02, 2021 | 06:04 IST

Kashmeera Shah Birthday: एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह तीन दिसंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में शादी की थी।

Loading ...
Kashmeera Shah, Krushna AbhishekKashmeera Shah, Krushna Abhishek
Kashmeera Shah, Krushna Abhishek
मुख्य बातें
  • एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह का आज बर्थडे है।
  • कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक ने साल 2013 में शादी की थी।
  • साल 2017 में कश्मीरा और कृष्णा जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह दो दिसंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। कश्मीरा शाह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ हैं। कश्मीरा की ये दूसरी शादी है। इससे पहले वह फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादी कर चुकी थीं।

कश्मीरा और ब्रैड का साल 2007 में तलाक हो गया था। इससे दो साल पहले यानीसाल 2005 में कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक की पहली मुलाकात फिल्म पप्पू पास हो गया के दौरान हुई थी। ये कपल शूटिंग के लिए जयपुर गया हुआ था। कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'शुरुआत में हम नॉर्मल फ्रेंड हुआ करते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान हम दोनों अलग-अलग होटल में ठहरे हुए थे। मैं उसे डिनर के लिए अपने होटल में बुला लिया करता था।'

KrushnaAbhishekproposesmarriagetolive-inpartnerKashmiraonNachBaliye

वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई लव स्टोरी 
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा की प्यार की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। बकौल कृष्णा, ' हम वैनिटी वैन में बैठे थे। उस दौरान लाइट चली गई। मैंने पूछा अब क्या करें।  कश्मीरा ने मुझसे पूछा- 'क्यों कुछ करना है! इसके बाद हमने पहली बार सेक्स किया।' इसके बाद वह मेरा काफी ज्यादा ख्याल रखने लगी थीं। वह मेरे लिए सेट पर खाना लाया करती थीं। साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी।

जुड़वा बच्चों के हैं पेरेंट्स 
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं। साल 2017 में सरोगेसी के जरिए कृष्णा और कश्मीरा के दोनों बेटों का जन्म हुआ था। इससे पहले कश्मीरा ने तीन साल तक प्रेग्नेंसी कंसीव करने की कोशिश की। 

कश्मीरा के मुताबिक, 'सलमान खान से हमारा करीबी रिश्ता है। ऐसे में उन्होंने हमें सरोगेसी के जरिए बच्चे को जन्म देने की सलाह दी। मैंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया। 14 अटेंप्ट फेल हुए इस कारण मेरा वजन भी बढ़ गया था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।