लाइव टीवी

Madhubala Birthday: दिलीप कुमार नहीं करीना कपूर के नाना थे मधुबाला का पहला प्यार, अलग धर्म के वजह से नहीं बनी बात

Updated Feb 14, 2022 | 06:37 IST

Madhubala Birthday: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन्स डे के दिन एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला का जन्मदिन है। मधुबाला और दिलीप कुमार के प्यार के किस्से काफी मशहूर हैं। लेकिन, दिलीप कुमार से पहले मधुबाला की जिंदगी में प्रेमनाथ मल्होत्रा आए थे। जानिए दोनों की लव स्टोरी...

Loading ...
Madhubala, Premnath
मुख्य बातें
  • एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला का आज बर्थडे है।
  • वेलेंटाइन्स डे के पर जन्मी मधुबाला अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रही थी।
  • दिलीप कुमार से पहले मधुबाला करीना कपूर के नानाजी प्रेमनाथ मल्होत्रा को दिल दे बैठी थीं। 

Madhubala Birthday: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मधुबाला का आज जन्मदिन है। वेलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था। मुमताज और दिलीप कुमार की लव स्टोरी को आज भी याद किया जाता है। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार मधुबाला का पहला प्यार नहीं थे। दिलीप कुमार से पहले मधुबाला करीना कपूर के नानाजी प्रेमनाथ मल्होत्रा को दिल दे बैठी थीं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने कहा, 'हां दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उन दिनों हिंदू और मुस्लिम की शादी नहीं होती थी। आज वक्त बदल गया है। मेरे पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। वह कहते थे कि वह अपने परिवार के प्रति जवाबदेह हैं। हालांकि, प्रेमनाथ को भूलना उनके लिए मुश्किल नहीं था। वह रिलेशनशिप बेहद कम वक्त तक रहा था। दोनों अपना करियर बनाना चाहते थे। ये कुछ इस तरह था कि एक लड़का एक लड़की से मिलता है और दोनों एक साथ अपने भविष्य का सपना देखते हैं।'

Also Read: क्‍यों अधूरा रह गया मधुबाला और द‍िलीप कुमार का प्‍यार

करीना कपूर के नाना थे प्रेमनाथ 
प्रेमनाथ मल्होत्रा राज कपूर की वाइफ कृष्णा राज कपूर के भाई थे। उन्होंने साल 1948 में राज कपूर के साथ फिल्म आग में काम किया था। इसके अलावा वह बरसात, अवारा, आन, बादल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म बादल में उन्होंने मधुबाला के साथ काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। मधुबाला के निधन के बाद प्रेमनाथ ने मधुबाला के परिवार की काफी मदद की थी। मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान की तबीयत खराब हुई तो वह उनसे मिलने गए थे और उनके तकिये के नीचे एक लाख रुपए रख दिए थे। साल 1992 में प्रेमनाथ का निधन हो गया।

किशोर कुमार से की शादी
मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की थी। मधुबाला के दिल में छेद था, इस कारण वह अक्सर बीमार रहती थीं। मधुबाला की बहन ने कहा, 'किशोर दा के पास वक्त नहीं था। वह शो और रिकॉर्डिंग में व्यस्त रहते थे और काफी ट्रैवलिंग करते थे।'

मधुर भूषण आगे कहती हैं, 'मधुबाला को डॉक्टर ने कहा था कि उनके पास केवल दो साल की जिंदगी बची है। वह अकेले में बहुत ज्यादा रोती थीं और कहती थीं हमने तो हीरा खो दिया।' साल 1969 में महज 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।