- महेश बाबू के भाई रमेश बाबू का निधन हो गया है।
- महेश बाबू के परिवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है।
- महेश बाबू खुद कोरोना पॉजीटिव हैं।
Mahesh Babu brother passes away. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया है। रमेश बाबू पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि महेश बाबू खुद कोविड पॉजीटिव हैं। ऐसे में उन्होंने फैंस से अपील की है कि अंतिम संस्कार में 50से ज्यादा लोग शामिल न हो।
महेश बाबू के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा, 'बड़े दुख के साथ हम ये सूचित कर रहे हैं कि जी. रमेश बाबू गारु का निधन हो गया है। वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी से प्रार्थना करते हैं कोविड 19 के नियमों का पालन करें और शमशान घाट के आस-पास भीड़ न लगाएं।' रमेश बाबू (Ramesh Babu death) के निधन पर साउथ के कई सेलेब्स ने भी शोक जताया है। डायरेक्टर रमेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'रमेश गारु के निधन की खबर सुनकर काफी तकलीफ हुई। कृष्ण गारु, महेश बाबू और पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'
इन फिल्मों में किया काम
रमेश बाबू ने 1974 में 'अल्लूरी सीतारामाराजू' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ना इले ना स्वर्गम, अन्ना चेलेलु, चिन्नी कृष्णुडु जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। रमेश बाबू ने कई फिल्मों में छोटे भाई महेश बाबू के साथ भी स्क्रीन को शेयर कर चुके हैं। 1997 में ऐक्टिंग छोड़कर रमेश बाबू प्रोड्यूसर बन गए थे। रमेश बाबू में भाई महेश बाबू के लीड रोल वाली 'अर्जुन' और 'अतिथि' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
महेश बाबू कोविड 19 पॉजीटिव
महेश बाबू कोरोना से संक्रमित हैं। महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर फैंस को कोविड पॉजीटिव होने की बात कही है। महेश बाबू ने लिखा, बयान जारी करते हुए लिखा, ‘सभी जरूरी सावधानी बरतने के बाद मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'
महेश बाबू आगे लिखते हैं, 'मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही मैं मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से टेस्ट कराने के लिए अपील है। कृप्या कोविड नियमों का पालन करें।’