- फिल्म मेला में गुज्जर सिंह का रोल टीनू वर्मा ने निभाया था।
- टीनू वर्मा बॉलीवुड के पॉपुलर फाइट मास्टर हैं।
- टीनू वर्मा ने सैफ अली खान से जुड़ा किस्सा शेयर किया है।
मुंबई. साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला का विलेन गुज्जर सिंह का किरदार आज भी लोग याद करते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही लेकिन, गुज्जर सिंह के खूंखार अंदाज की काफी तारीफ हुई थी। गुज्जर सिंह का रोल टीनू वर्मा ने निभाया था। टीनू वर्मा एक्टर होने के अलावा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर और फाइट मास्टर भी हैं। टीनू वर्मा ने हाल ही में बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म कच्चे धागे की शूटिंग के दौरान उन्होंने सैफ अली खान को थप्पड़ मारा था।
टीनू वर्मा एक्टर मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल के शो 'द मुकेश खन्ना शो' में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म कच्चे धागे से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया । टीनू वर्मा ने कहा, 'फिल्म कच्चे धागे का ट्रेन सीक्वेंस चल रहा था। चॉपर,जीप और पूरे ताम-झाम के साथ शूटिंग चल रही थी। मैंने अजय को समझाया था कि एक्शन बोलते ही ट्रेन से उतरना है। मैं चॉपर में बैठा था, मैंने जैसे ही एक्शन बोला तो देखा कि सैफ अली खान ट्रेन के अंदर खड़ा हिल रहा है। मैंने अजय देवगन से कहा कि सैफ अली खान से कहे कि वह हरकत करें।'
इस वजह से मारा था थप्पड़
टीनू वर्मा कहते हैं, 'मैं इंतजार कर रहा था कि सैफ अली खान ट्रेन के अंदर हरकत करें। अजय देवगन ने मुझसे कहा कि वह मेरी नहीं सुन रहा है। मैंने कहा कि शॉट रोक दीजिए। मैं नीचे उतरा और सैफ अली खान को बुलाया। सैफ मेरे पास आया मैंने कहा कि अजय आपसे एक्शन के लिए कह रहे हैं और आप सुन नहीं रहे हैं। सैफ ने कहा मास्टर जी मैंने जब ट्रेन की छुक-छुक की आवाज सुनी तो मैं भी हिलने लगा था। मैंने सैफ को थप्पड़ मार दिया, वह धड़ाम से नीचे गिर गया। मैंने कहा कि टेक्नीशियन की इज्जत करना सीख लो वरना गाड़ी में बैठकर वापस चले जाओ।'
टीनू वर्मा कहते हैं, 'उसी रात मुझे अमृता सिंह की फिल्म की शूटिंग करनी थी। अमृता और सैफ मेरे कमरे में आए और सैफ ने माफी मांगी। मैंने कहा, 'सैफ अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो आपको टेक्नीशियन की इज्जत करनी होगी, जो एक्टर को प्रेजेंट करता है। अगर आपको टेक्नीशियन की इज्जत नहीं है तो फिल्म छोड़ दो। आप नवाब के बेटे हो, पिता का दिया बहुत कुछ है आपके पास। वह थप्पड़ मेरी गुरु दक्षिणा था। याद है आप मेरे पास एक्शन सीखने आए थे।'