लाइव टीवी

Neha Bhasin: नेहा भसीन कई बार हुईं यौन शोषण की शिकार, 10 साल की उम्र में हुईं दिल दहला देने वाली घटनाएं

bollywood Singer Neha Bhasin Opens up Being Sexually Abused molested at the age of 10
Updated Nov 21, 2020 | 14:58 IST

Neha Bhasin Sexually Abused: नेहा भसीन ने बताया- मेरी उम्र 10 साल थी जब दो अलग-अलग आदमियों ने मेरे साथ गंदी हरकतें की थीं...। मुझे ये घटनाएं आज भी स्पष्ट रूप से याद हैं...

Loading ...
bollywood Singer Neha Bhasin Opens up Being Sexually Abused molested at the age of 10bollywood Singer Neha Bhasin Opens up Being Sexually Abused molested at the age of 10
नेहा भसीन।
मुख्य बातें
  • सिंगर नेहा भसीन ने बताया कि बचपन में उनके साथ कई बार यौन शोषण हुआ है।
  • नेहा बताया है कि जब वो 10 साल की थीं तब उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी।
  • हरिद्वार यात्रा के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई थी जो उनको आज तक याद है।

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने हाल ही में चौंकाने वाला खुसाला किया है। नेहा बताया है कि वो अपने जीवन में कई बार यौन शोषण का शिकार हुई हैं। एक इंटरव्यू में 'दिल दियां गल्लां' की सिंगर नेहा भसीन ने बताया कि बचपन में उनके साथ कई बार यौन शोषण हुआ है। उन्होंने खुलासा किया कि 10 साल की उम्र में हरिद्वार यात्रा के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी।

नेहा भसीन ने बताया, 'मेरी उम्र 10 साल थी और मैं भारत के धार्मिक स्थानों में से एक हरिद्वार में थी। मेरी मां मुझसे कुछ फीट दूर खड़ी थी। अचानक, एक आदमी आया और मुझे गलत जगत छूने लगा। मैं चौंक गई और वहां से बस भाग गई।'

'फिर, कुछ साल बाद एक आदमी ने एक हॉल में मेरे चेस्ट को छूआ...। मुझे ये घटनाएं आज भी स्पष्ट रूप से याद हैं। मुझे हमेशा लगता रहा कि यह मेरी गलती है। अब तो लोग सोशल मीडिया पर आ गए हैं और मानसिक, शारीरिक, इमोशनली, आध्यात्मिक रूप से दूसरों को गालीयां देते हैं। मैं इसे एक बिना चेहरे वाला टेररिज्म मानती हूं...।'

जब नेहा भसीन को मिलती थीं जान से मारने की धमकियां
साइबर बुलिंग की बात करते हुए, नेहा बताती हैं पॉपुलर के-पॉप बैंड के फैन्स थे जो उनको ऑनलाइन जान से मारने की धमकियां देते थे। बकॉल नेहा, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने एक और सिंगर के समर्थन में अपनी बात की थी। मैंने के-पॉप बैंड के लिए कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की थी। मैंने केवल यह कहा था कि मैं उस बैंड की बहुत बड़ी फैन नहीं हूं और तब से मुझे ट्रोल किया गया। बलात्कार की धमकियों से लेकर मौत की धमकियों तक, मैंने यह सब देखा है। मैं अब चुप नहीं रहती। मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।'

सिंगर नेहा का अब मानना है कि किसी को भी कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। गलत चीजों को इग्नोर करने की बजाय उनके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।