लाइव टीवी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी, पंजाब सरकार से मांगी सुरक्षा

Mankirt Aulakh
Updated May 31, 2022 | 23:29 IST

Punjabi Singer Mankirt Aulakh demands security: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक अन्य पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने सुरक्षा की मांग की। सिंगर का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Loading ...
Mankirt AulakhMankirt Aulakh
Mankirt Aulakh
मुख्य बातें
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत औलख ने मांगी सुरक्षा।
  • पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने कहा उन्हें मिल रही है धमकी।
  • मनकीरत औलख की मांग पर पुलिस ने नहीं दी प्रतिक्रिया।

Mankirt Aulakh demands security. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे से फैंस अभी उबरे नहीं हैं। अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने कहा है कि उन्हें  बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मनकीरत सिंह औलख ने पंजाब सरकार से सुरक्षा की मांग की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से दविंदर बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसे में उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार से सुरक्षा की मांग की है। अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को घटा दिया था। मूसेवाला की हत्या के बााद पंजाब सरकार के इस कदम पर फैंस और राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए थे। 

PunjabisingerMankirtAulakhdemandssecuritycoverafterSidhuMooseWala'

Also Read: सिद्धू मूसेवाला को हमलावरों ने 25 गोलियां मारीं, बॉडी पर मिला बारूद, पास से किया हमला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा   

वायरल हुआ था सोशल मीडिया पोस्ट
दविंदर बंबिहा के पेज पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। पोस्ट में बंबिहा ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछ मनकीरत औलख का हाथ है। पोस्ट में आरोप लगाया गया है मनकीरत ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सिद्धूवाला के सुरक्षा घेरे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया करता था। वहीं, सिद्धू मूसेवाला का किसी भी गैंग या गैंगस्टर से कोई भी संबंध नहीं था। पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात भी कही गई है। 

सिद्धू मूसेवाला का आज अंतिम संस्कार कर दिया है। पंजाबी सिंगर के अंतिम दर्शन और उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए फैंस भारी संख्या में पहुंचे थे। वहीं, इस हत्याकांड में  मनप्रीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पंजाबी सिंगर की हत्या के लिए रूस निर्मित एएन-94 असाल्ट राइफल का इस्तेमाल हुआ है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।