लाइव टीवी

Ultimate Kho Kho में मुंबई टीम के मालिक बने बादशाह और पुनीत बालन, बोले- 'मेरी मां खेलती थी खो-खो'

Updated Jul 01, 2022 | 17:26 IST

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह अब शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा जैसे सितारों की राह पर चल पड़े हैं। इन सेलेब्स की तरह बादशाह ने भी खेल की टीम खरीद ली है। वह 'अल्टीमेट खो-खो' में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं।

Loading ...
Badshah Buys The Mumbai Team In Ultimate Kho Kho
मुख्य बातें
  • बादशाह 'अल्टीमेट खो-खो' में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं। 
  • बादशाह के इस खेल से जुड़ने के पीछे एक कहानी है जो उनकी मां से संबंध रखती है।
  • बादशाह ने बताया कि बताया कि मेरी मां कॉलेज के दिनों में खो-खो खेला करती थीं।

Badshah Buys The Mumbai Team In Ultimate Kho Kho: बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह अब शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा जैसे सितारों की राह पर चल पड़े हैं। ये सितारे अपने हुनर और मूल काम के साथ आईपीएल की क्रिकेट टीमों के मालिक हैं। इसी तरह अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग की टीम के मालिक हैं। इन सेलेब्स की तरह बादशाह ने भी खेल की टीम खरीद ली है।

वह 'अल्टीमेट खो-खो' में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं। बादशाह बालन समूह के मालिक पुनीत बालन के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। अल्टीमेट खो-खो का यह पहला संस्करण है जिसमें कुल छह टीमें शामिल होने वाली है। मुंबई टीम छठी टीम है। बादशाह के इस खेल से जुड़ने के पीछे एक कहानी है जो उनकी मां से संबंध रखती है। इस बात की जानकारी खुद बादशाह ने दी। 

बादशाह की मां खेलती थीं खो- खो

बादशाह ने खो- खो खेल को लेकर अपना एक भावनात्मक पहलू साझा करते हुए बताया कि मेरी मां जब कॉलेज में थीं तो वह खो-खो खेला करती थीं। यह हमारी मिट्टी और जमीन से जुड़ा खेल है, इसलिए यह खेल मेरे दिल के बहुत करीब है। न केवल मेरी यादें इस खेल से जुड़ी हुई हैं, बल्कि इसमें एक भावनात्मक पहलू भी है। इसी भावनात्मक पहलू ने मुझे खो-खो खेल के प्रति प्रेरित किया।

Also Read: रैपर Badshah ने लॉकडाउन में रिलीज किए तीन गाने, 'गेंदा फूल' को 34 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

पुनीत बालन की बात करें तो वह बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस और हैडबॉल लीग जैसी विभिन्न खेल लीगों टीमों के मालिक भी हैं। अपने गानों पर लाखों भारतीयों को झूमने को मजबूर कर देने वाले रैपर बादशाह से पहले इस 'अल्टीमेट खो-खो' लीग से आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील, अदानी समूह, जीएमआर समूह, कप्री ग्लोबल और केएलओ स्पोर्ट्स, ओडिशा सरकार की टीमें जुड़ गई हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।