- हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है।
- हरनाज संधू के गाउन को डिजाइनर सायशा शिंदे ने डिजाइन किया था।
- सायशा एक ट्रांसवुमन हैं, उन्होंने इसी साल सेक्स चेंज कराया था।
मुंबई. हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने का क्रेडिट अपनी टीम को दिया है। हरनाज ने फिनाले में जो गाउन पहना था, उसे डिजाइनर सायशा शिंदे ने डिजाइन किया था। सायशा एक ट्रांसवुमन हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में सेक्स चेंज करवाया था।उन्होंने खुद इस बात की सोशल मीडिया पर घोषणा की थी।
सायशा शिंदे का असली नाम स्वप्निल शिंदे है। सेक्स चेंज करने के बाद उन्होंने लिखा, ' NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे। उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला। मैं सचमुच खुश हूं। मैंने शुरुआत के कुछ साल खुद को गे मानते हुए बिताए। मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी। लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला कि मैं गे नहीं, ट्रांसवुमन हूं। मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गे नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं।'
Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Exclusive Interview
ऐसे दी हरनाज संधू को बधाई
सायशा शिंदे ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद खास अंदाज में बधाई दी। अपने इंस्टाग्राम पर हरनाज की फोटो शेयर करने के बाद उन्होंने लिखा, 'हमने कर दिखाया। मैं तुमसे मिलने के लिए बेचैन हूं।'सायशा हरनाज से पहले दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, हिना खान जैसे सेलेब्स के आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं।'
ऐसा था फिनाले में हरनाज का गाउन
फिनाले राउंड में हरनाज ने बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन पहना था। फिनाले राउंड में हरनाज के गाउन को तीन हिस्सों में बांटा गया था। विजेता की घोषणा करते वक्त हरनाज ने सिल्वर रंग का गाउन पहना था। इसे विनर का प्रतीक भी माना जाता है।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने कहा, 'मिस डीवा ऑर्गनाइजर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मेरी नेशनल डायरेक्टर नताशा ग्रोवर, टाइम्स ऑफ इंडिया के एमडी विनीत जैन ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। फैमिली के साथ अगर आपकी टीम सहारा दे तो सबकुछ मुमकिन है।'