लाइव टीवी

लद्दाख की वादियों में पहुंचे ताहिर राज भसीन, 'ये काली काली आंखे' वेब सीरीज ने पूरी की बचपन की तमन्ना

Updated Apr 08, 2021 | 15:02 IST

पहली बार लद्दाख के खूबसूरत नजारे के बीच बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन शूटिंग कर रहे हैं और इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपना अनुभव शेयर किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
ताहिर राज भसीन
मुख्य बातें
  • लद्दाख के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे के बीच मौजूद हैं ताहिर राज भसीन
  • सामने आई एक्टर की बर्फीली वादियों के बीच ली गई तस्वीर
  • आज भी ताजा हैं 16 साल की उम्र में लद्दाख जाने की यादें

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ताहिर राज भसीन लद्दाख में पहली बार शूटिंग करने को लेकर रोमांचित हैं। अपनी डिजिटल सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ की शूटिंग करने के लिए ताहिर करीब दो हफ्ते तक लद्दाख के दर्शनीय और मनोरम इलाके में मौजूद रहेंगे।

युवा अभिनेता ने खुलासा किया है, 'लद्दाख का लैंडस्केप भव्य है और शूटिंग करने के लिए यह ख्वाबों की जगह है। अगले कुछ दिनों के दौरान ‘ये काली काली आंखें’ सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में हम जिस तरह के दृश्यों को फिल्माने जा रहे हैं, उनकी विशालता और अहसास लद्दाख के पहाड़ों और ऊंचाइयों की अलौकिक सुंदरता में रचा-बसा हुआ है। मैं ‘लक्ष्य’, ‘जब तक है जान’ और ‘3 इडियट्स’’ जैसी फिल्में देख-देख कर बड़ा हुआ हूं, जो लद्दाख के आयकॉनिक सीक्वेंसों में फिल्माई गई थीं। मैं हमेशा से इस अनूठे इलाके में शूटिंग करना चाहता था।'

 ताहिर ने किशोरवय में लद्दाख की यात्रा की थी और उन छुट्टियों की अद्भुत यादें उनके मन में बसी हुई हैं। उनका कहना है, 'पिछली बार मैं 16 बरस की उम्र में लद्दाख गया था। मुझे अपने माता-पिता के साथ लंबी सैर पर निकलना और बौद्ध मंदिरों को करीब से देखना अच्छी तरह से याद है। मुझे यह भी याद है कि हम एक बेहद मनोरम यात्रा करते हुए पैंगॉन्ग्सो झील पहुंचे थे और मैंने अपने छोटे भाई के साथ बेहद लजीज ठुकपा और मोमोज का जायका चखा था। वहां बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है और जोरों की हवा भी चलती है, इसलिए मैं इस बार कोई चांस नहीं लेना चाहता और सुरक्षा के ऐतबार से मैंने दो गर्म जैकेट रख लिए हैं।'

 ताहिर के मन में दोबारा लद्दाख जाने की तमन्ना हमेशा से दबी पड़ी थी। वह बताते हैं, 'मेरे मन में यात्रा करने का जुनून सवार रहता है। पिछले साल भर से शहर में कैद होकर रह जाने की वजह से देश के कोने-कोने में घूमने तथा उनकी खूबसूरती के विभिन्न रंग देखने की इच्छा ने और जोर पकड़ लिया है।'

 वह आगे बताते हैं, 'जब दूर की किसी यात्रा में कुदरत और लद्दाख जैसी खास जगह की पृष्ठभूमि वाले ऑउटडोर का संगम हो जाए, और इस सबका तालमेल काम करने की संतुष्टि के साथ बैठता हो, तो वह यात्रा सचमुच एक कंपलीट पैकेज बन जाती है। मैं पंद्रह सालों बाद लद्दाख लौट रहा हूं और इस वापसी की इससे बेहतर वजह और भला क्या हो सकती है कि मैं अपनी एक नई डिजिटल सीरीज की शूटिंग करने वहां जा रहा हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।