लाइव टीवी

The Family Man 2: वजन और रंग के कारण 'सुची' प्रियामणि हुई हैं ट्रोल, कहा- 'लोग बुलाते थे 'काली' और आंटी'

Updated Jun 13, 2021 | 12:47 IST

Priyamani On body shaming: द फैमिली मैन सीजन 2 की सुची यानी प्रियामणि ने पहली बार बॉडी शेमिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें काली और मोटी तक कहा गया।

Loading ...
Priyamani
मुख्य बातें
  • द फैमिली मैन 2 में प्रियामणि के किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
  • प्रियामणि ने बताया कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं।
  • सोशल मीडिया पर उन्हें काली और मोटी तक कहा गया है।

मुंबई. द फैमिली मैन में श्रीकांत तिवारी की वाइफ सुचित्रा का किरदार साउथ की टॉप एक्ट्रेस प्रियामणि ने निभाया है। दोनों सीजन में प्रियामणि की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। प्रियामणि ने बताया कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है। इसके अलावा उनके रंग पर भी भद्दे कमेंट्स किए गए थे।

बॉलीवुड बबल से बातचीत में प्रियामणि ने कहा, "मैं कभी 65 किलो की थीं और मैं अब जैसी दिखती हूं, उससे ज्यादा मोटी दिखती थीं। कई लोग मुझसे कहते थे कि तुम मोटी और बड़ी दिखती हो। मुझे ट्रोल किया गया।

प्रियामणि आगे कहती  हैं, 'लोग मुझसे अब कह रहे हैं कि तुम पतली क्यों दिख रही हो? हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं। मैंने कहा, हेलो, एक चीज पर टिको और सबसे पहले अपनी सोच को बदलो।'

कह चुके हैं आंटी
प्रियामणि इंटरव्यू में आगे कहती हैं, ' तुम लोग मुझे तब पसंद करते थे जब मैं मोटी थी। तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं? मोटा-पतला होने के मायने हर किसी के लिए अलग होते हैं।'

द फैमिली मैन 2 की एक्ट्रेस के मुताबिक, 'तुम्हें यह बोलकर कि तुम मोटी दिखती हो? क्यों बॉडी शेमिंग करनी है। अगर मैं बिना मेकअप के अपनी तस्वीर शेयर करती हूं तो लोग मुझे 'आंटी' कह चुके हैं।'

स्किन टोन पर हुए कमेंट्स
प्रियामणि ने बताया कि वजन ही नहीं बल्कि उनके स्किन टोन को लेकर भी कई भद्दे कॉमेंट्स किए गए। बकौल एक्ट्रेस, 'लोग कहते थे कि मैं काली क्यों दिखती हूं? तुम्हारा चेहरा तो सफेद है, लेकिन पैर काले हैं। मैं सोचती थी कि आखिर लोगों को हो क्या गया है।' 

एक्ट्रेस के मुताबिक,'मैं गोरे होने में विश्वास नहीं रखती हूं। मेरा रंग गेहूंआ है। अगर मैं डार्क स्किन इंसान हूं भी तो लोगों को अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। किसी को काली मत बुलाओ, क्योंकि काला इंसान खूबसूरत होता है। भगवान कृष्ण भी तो काले और खूबसूरत थे।'

शाहरुख खान के साथ किया है काम  
प्रियामणि तमिल, मलायलम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण से की थी। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था।

प्रियामणि इसके अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम नंबर वन, टू, थ्री, फोर में नजर आई थीं। अब प्रियामणि अजय देवगन के साथ मैदान फिल्म में नजर आएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।