लाइव टीवी

Viral Pics of the Day: रणबीर कपूर एयरपोर्ट लुक में लगे डैशिंग तो उर्फी जावेद ने ट्रांसपैरेंट टॉप में दिखाई बोल्‍डनेस, देखें तस्‍वीरें

celebs photos
Updated Nov 24, 2021 | 11:10 IST

Celebs Viral Pics of the Day: अपने ड्रेसिंग और फैशन स्‍टायल को लेकर आज रणबीर कपूर, उर्फी जावेद और अनन्‍या पांडे समेत ये सेलेब्‍स सुर्खियों में छाए रहें।

Loading ...
celebs photos celebs photos
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
celebs photos
मुख्य बातें
  • फैशन स्‍टायल से इन सितारों ने खींचा लोगों का ध्‍यान
  • मुंबई के अलग अलग जगहों पर किए गए स्‍पॉट
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन सेलेब्‍स की तस्‍वीरें

Celebs Viral Pics of the Day: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे अक्‍सर अपने फैशन स्‍टायल से लोगों का ध्‍यान खींचते हैं। आज भी कई सितारों को एयरपोर्ट से लेकर शूटिंग साइट तक अलग अलग जगहों पर स्‍पॉट किया गया। आइए देखे ऐसे ही सेलेब्‍स की तस्‍वीरें जो आज सुर्खियों में छाई रहीं। 

ranbir

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर अपने चार्म से अक्‍सर लोगों का दिल चुरा लेते हैं। इस बार एक्‍टर का डैशिंग लुक देखने को मिला। वह ब्‍लू जींस और टी शर्ट के साथ लाइट कलर के जैकेट पहने नजर आए। जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। उनका ये एयरपोर्ट लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

दिव्‍या कुमार खोसला
दिव्‍या कुमार खोसला को डायरेक्‍टर मिलाप जावेरी के साथ मुंबई में स्‍पॉट किया गया। वह अपनी आगामी मूवी सत्‍यमेव जयते 2 के प्रमोशन में लगी हुई हैं। दिव्‍या रेड और पिंक के कॉबिनेशन का ड्रेस पहने थीं। इसमें वो काफी स्‍टायलिश लग रही हैं। 

नोरा फतेही
नोरा फतेही अपने स्‍टायल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में नोरा को मुंबई में स्पॉट किया गया। वह ब्‍लू ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्‍होंने बाल खुले रखे थे। 

उर्फी जावेद 
उर्फी जावेद अक्‍सर अपने फैशन सेंस को लेकर विवादों में रहती हैं। इस बार वह दोबारा सुर्खियों में हैं। इस बार उर्फी ब्‍लैक शीर ड्रेस में स्‍पॉट की गई। इसमें उन्‍होंने ट्रांसपैरेंट ब्‍लैक टॉप पहना था। उनके कपड़ों को देख लोगों ने उन्‍हें बेशर्म कह रहे हैं।

मलाइका अरोरा
मलाइका अरोरा को मुंबई के फिल्‍मसिटी में स्‍पॉट किया गया। वह सिल्‍वर कलर की रैवेशिंग ड्रेस में नजर आईं। इसमें वह काफी ग्‍लैमरस नजर आ रही थीं।  

अनन्‍या पांडे 
बी टाउन की क्‍यूटेस हीरोइन कहलाने वाली अदाकारा अनन्‍या पांडे एक रॉयल लुक में नजर आईं। शिमरी एथनिक वियर में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। उनकी ये तस्‍वीरें उदयपुर के एक पैलेस की हैं। एक्‍ट्रेस ने इसकी तस्‍वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।