लाइव टीवी

अपनी शादी पर कैटरीना कैफ ने साधी चुप्‍पी, जानें क्‍या है इसकी बड़ी वजह

Katrina kaif on her marriage rumours with vicky kaushal
Updated Nov 16, 2021 | 17:54 IST

कैटरीना कैफ और व‍िकी कौशल की शादी को लेकर इन द‍िनों चर्चा जोरों पर है। लेक‍िन सूर्यवंशी एक्‍ट्रेस ने इस बारे में एकदम चुप्‍पी साध रखी है। जानें क्‍यों।

Loading ...

कैटरीना कैफ और व‍िकी कौशल की शादी को लेकर इन द‍िनों खूब चर्चा है। लेक‍िन कैटरीना कैफ की ओर से इस मामले पर एकदम चुप्‍पी है। हाल‍िया खबरों के मुताब‍िक एक्‍ट्रेस इन द‍िनों अपनी ब्राइडल डेसेज का ट्रायल ले रही हैं और द‍िसंबर के पहले हफ्ते में वह व‍िकी कौशल के साथ राजस्‍थान की एक खूबसूरत रॉयल लोकेशन पर शादी के बंधन बंधने जा रही हैं। खबरों में द‍िसंबर में शादी करना भी कैटरीना का ही आइड‍िया माना जा रहा है। व‍िकी से अपने अफेयर को लेकर और उनके साथ स्‍पॉट क‍िए जाने को लेकर कैटरीना कैफ बहुत सी सीक्रेट‍िव रही हैं। जानें क्‍या है इसकी वजह और ये भी देखना होगा क‍ि कैटरीना शादी के बाद क्‍या सोशल मीड‍िया पर अपने र‍िलेशनश‍िप को लेकर पोस्‍ट करती हैं या नहीं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।