लाइव टीवी

KK unknown facts: केके के गाने तो खूब सुने होंगे लेकिन क्या पता है कैसे मिला था उनको पहला ब्रेक

KK UKNOWN facts how he got first break
Updated Jun 01, 2022 | 23:19 IST

KK Death News: कई भाषाओं में बेहतरीन गाने देने वाले गायक केके के अचानक हुए निधन ने फैन्स को बड़ा झटका दिया है। क्या आप जानते हैं कि उनको पहला मौका कैसे मिला था।

Loading ...

KK Dead: सिंगर केके के आकस्मिक निधन ने संगीत प्रेमियों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कई भाषाओं के कई बेहतरीन गाने गए हैं। तड़प तड़प, आंखों में तेरी, खुदा जाने जैसे गाने कोई भी पीढ़ी भुला नहीं पाएगी। खास बात ये है कि केके ने ये बेहतरीन गाने तब गाए, जब उनके पास म्यूजिक में कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं थी। वैसे क्या आप जानते हैं कि केके का म्यूजिक करियर कैसे शुरू हुआ था और किसने उनको पहला ब्रेक दिया था। देखें ये रिपोर्ट।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।