लाइव टीवी

कुली नंबर 1 को ट्रोल करने वालों को सारा अली खान ने द‍िया जवाब, कॉमेडी पर कही ये बात

Sara Ali Khan on coolie number 1 gave an apt reply to trollers
Updated Dec 07, 2020 | 20:55 IST

क्रि‍समस 2020 पर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 र‍िलीज हो रही है। इस फ‍िल्‍म को ट्रोल करने वालों को सारा ने करारा जवाब द‍िया है।

Loading ...

रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में गदर मचाने वाली सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से सुशांत राजपूत के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इस क्र‍िसमस पर सारा अली खान और वरुण धवन की कुली नंबर 1 र‍िलीज हो रही है। नेपोट‍िज्‍म और रीमेक की वजह से फ‍िल्‍म की आलोचना भी हो रही है। यह फिल्म 1995 में रिलीज गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म कुली नम्बर 1 की रीमेक है। सारा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने कहा कि वह जोक्स पर हंसना जितना आसान है कॉमेडी रोल करना उतना ही मुश्किल है। सारा ने यह भी कहा कि कॉमेडी के मामले में वह अपने पैरेंट्स की तरह स्पॉनटेनियस नहीं हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।