लाइव टीवी

Avika Gor Transformation: 12 साल में इतनी बोल्‍ड हो गई हैं Balika Vadhu की आनंदी, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान

Balika Vadhu Actress Avika Gor Transformation
Updated Apr 18, 2020 | 12:10 IST

Balika Vadhu Avika Gor Transformation: लोकप्रिय शो बालिका वधू में आनंद का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर पूरी तरह बदल चुकी हैं। उनका लुक और स्‍टाइल फैंस को हैरान कर रहा है।

Loading ...
Balika Vadhu Actress Avika Gor TransformationBalika Vadhu Actress Avika Gor Transformation
Balika Vadhu Actress Avika Gor Transformation

Balika Vadhu Avika Gor Transformation: लोकप्रिय शो बालिका वधू में आनंद का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गौर पूरी तरह बदल चुकी हैं। 22 साल की हो चुकीं अविका का लुक और स्‍टाइल फैंस को हैरान कर रहा है। इंस्‍टाग्राम पर उनकी तमाम स्‍टाइलिश तस्‍वीरें हैं जिन्‍हें देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है कि यह वही सीधी सादी आनंदी है। 

अविका ने 2008 में जब ये शो शुरू किया था तो उनकी उम्र केवल 11 साल की थी। 2000 से ज्यादा एपिसोड बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस शो में आनंदी ही सबसे पॉपुलर किरदार थीं और इस किरदार को सबसे लंबे समय तक अविका गौर ने ही निभाया। 

अविका गौर इंस्‍टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें लाखों चाहने वाले फॉलो करते हैं। अविका गौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर शाहिद कपूर के साथ 'पाठशाला' फिल्म में भी नज़र आई थीं। आनंद का रोल निभाने के बाद उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। साउथ की कई फिल्मों में अभिनय करने वाली अविका को वहां भी भरपूर प्‍यार मिला।

हाल ही में शुरू हुआ है पुन: प्रसारण
टीवी चैनल कलर्स का सबसे लोकप्रिय शो बालिका वधू लॉकडाउन के दौरान दोबारा से प्रसारित किया जा रहा है। इस शो में बाल विवाह जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान खींचा गया था। शाम 6 बजे इस शो को प्रसारित किया जा रहा है। फ‍िल्‍म के सितारों ने ही यह जानकारी ट्वीट कर खुशी जताई थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।