लाइव टीवी

फेस्टिव सीजन में प्रियंका चोपड़ा की तरह कैरी करें पोलका डॉट साड़ी, अपनाएं ये आसान टिप्स

Updated Oct 01, 2019 | 12:45 IST |

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पहुंची। यहां उनकी पोलका डॉट साड़ी ने हमारा ध्यान खींचा। आप आसान टिप्स से फेस्टिवल सीजन के लिए इस लुक को अपना सकती हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Priyanka Chopra in polka dot saree
मुख्य बातें
  • पोलका डॉट साड़ी में प्रियंका चोपड़ा का क्लासी लुक
  • फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है पोलका डॉट साड़ी
  • पोलका डॉट साड़ी कैरी करने के टिप्स

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वे इसी के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में प्रियंका द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं। यहां पीसी का एक बार फिर देसी अवतार नजर आया। साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्हें देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

प्रियंका ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें वे एक लाल पोलका डॉट वाली वाइट साड़ी में दिख रही हैं। उनका ये लुक काफी ट्रेंडी लग रहा है। जिसे आप भी फेस्टिव सीजन के लिए अपना सकती हैं। नवरात्रि के साथ ही फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में एथनिक लुक की डिमांड बहुत ज्यादा है। लेकिन हर किसी को भीड़ से अलग दिखना है। ऐसे में सेलेब के लुक से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं है। हम आपको बताते हैं पोलका डॉट साड़ी कैरी करने के टिप्स:

फैब्रिक
हमेशा बेहद सावधानी से साड़ी का फैब्रिक चुनें। पोलका डॉट वैसे तो हैवी और लाइट वेट दोनों ही तरह की साड़ियों में आता है, लेकिन ये जॉर्जट, शिफॉन जैसे लाइट और फॉल वाले फैब्रिक पर अच्छा लगता है। अगर आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं या आपको साड़ी कैरी करने में दिक्कत आती है, तो भी ये फैब्रिक बेस्ट हैं।

ब्लाउज
साड़ी के साथ-साथ उसका ब्लाउज भी बहुत मायने रखता है। पोलका डॉट साड़ी में डॉट्स हमेशा बेस कलर के कॉन्ट्रास्ट में होती है, ताकि ये अच्छी तरह निखर के सामने आए। आप प्रियंका की तरह इसे कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पहने। साड़ी पर प्रिंट है, इसलिए ब्लाउज प्लेन ही अच्छा लगेगा। ब्लाउज आप अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं।

जूलरी
प्रियंका ने अपने लुक को सिंपल रखा है। उनकी साड़ी लाइट है, इसलिए उन्होंने इसके साथ हैवी गोल्डन ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी किए हैं। आप भी यही लुक ट्राय कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ नेकलेस की बजाए ईयररिंग्स ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।

मेकअप
फेस्टिव सीजन के लिए डार्क मेकअप अच्छा लगेगा। हालांकि अगर आपको दिन के इवेंट में ये साड़ी पहननी हैं तो आप सटल मेकअप भी चुन सकती हैं। साड़ी के कलर के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं। अगर आप डार्क लिप कलर चूज कर रही हैं तो आई मेकअप नॉर्मल रखें। वहीं लाइट लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज या शिमर आईशैडो ट्राय कर सकती हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।