लाइव टीवी

Denim Style: जान्हवी कपूर से प्रियंका चोपड़ा तक, जब डेनिम ड्रेस में डीवाज ने दिखाया अपना स्टाइल

Updated May 13, 2020 | 13:55 IST

Bollywood actresses in denim dress: डेनिम ड्रेसेज का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। देखें बॉलीवुड डीवाज का डेनिम ड्रेसेज में स्टाइलिश अंदाज...

Loading ...
Bollywood divas in denim dress
मुख्य बातें
  • डेनिम ड्रेस से पाएं कूल लुक
  • बॉलीवुड डीवाज से लें स्टाइल टिप्स
  • डेनिम ड्रेस समर में आपको स्टाइलिश लुक देगी

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का स्टाइल हमेशा परफेक्ट रहता है। रेड कार्पेट से लेकर एयरपोर्ट और जिम तक, डीवाज के स्टाइल में कोई कमी नहीं होती। आप भी अलग-अलग मौकों के लिए डीवाज से फैशन टिप्स ले सकती हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर जान्हवी कपूर तक, कई एक्ट्रेसेज डेनिम ड्रेसेज में नजर आ चुकी हैं। डेनिम बेहद कंफर्टेबल होता है, इसे आप सिर्फ जींस ही नहीं, ड्रेस में भी कैरी कर सकती हैं। हम आपको दिखाते हैं डीवाज के कुछ स्टाइलिश डेनिम ड्रेस लुक्स...

प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का स्टाइल बेहद क्लासी होता है। पहली फोटो में वे एक थाई-हाई स्लिट डेनिम ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने डार्क लिपस्टिक से अपनी लुक को और भी ग्लैमरस बनाया है। आप इसे पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। वहीं दूसरी फोटो में प्रियंका एक डेनिम रैप ड्रेस में दिख रही हैं। ये कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है।

(Image credit: Pinterest)

जान्हवी कपूर
फ्रेंड्स के साथ ब्रंच पर जा रही हैं या डेट पर, जान्हवी कपूर की ये डेनिम जिप-अप ड्रेस परफेक्ट रहेगी। उन्होंने इस लुक को न्यूड बूट्स से पूरा किया है, लेकिन आप हील्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लिंग या टोट बैग अच्छा लगेगा।

(Image credit: Pinterest)

मीरा राजपूत
मीरा राजपूत यहां एक कंफर्टेबल बटन-डाउन डेनिम ड्रेस में स्टाइलिश लग रही हैं। पब्लिक आउटिंग के लिए ये कैजुअल ड्रेस अच्छी लगेगी। इसके साथ स्नीकर्स पहनकर आप अपने लुक को कूल बनाएं।

(Image credit: Pinterest)

श्रुति हासन
क्लासी लुक के लिए आप श्रुति हासन की तरह ये डेनिम स्केटर ड्रेस पहन सकती हैं। ये फ्लेयर्ड है, इसलिए बेहद कंफर्टेबल रहेगी। इसे आप जंक जूलरी से एक्सेसराइज कर सकती हैं।

(Image credit: Pinterest)

आप गर्मियों में भी डेनिम ट्राय कर सकती हैं। डेनिम ड्रेस कूल और कैजुअल लुक देती है। बस आपको इसे ठीक से एक्सेसराइज करना आना चाहिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।