क्यूट लुक के लिए आप आलिया भट्ट की तरह ये हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इसके लिए आप सिर्फ आगे की तरफ से सेंटर पार्टिंग करें। फिर दोनों तरफ से आगे की साइड से थोड़े बाल लेकर उनकी ब्रेड बना लें और उन्हें क्राउन एरिया के पीछे की तरफ पिन-अप कर लें। बाकी बचे बालों को हल्का कर्ल करके खुला छोड़ दें। आप इन्हें स्ट्रेट लुक में भी रख सकती हैं। ये हेयरस्टाइल शॉर्ट और लॉन्ग, दोनों तरह के बालों में बन सकती हैं।
अगर आपको बिल्कुल स्लीक लेकिन कुछ अलग हेयरस्टाइल चाहिए तो दीपिका की तरह अपने बाल बनाए। इसके लिए सेंटर पार्टिंग करके अपने बालों को नीचे की तरफ टाइट चोटी में गुंथ लें। ये लुक वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी अच्छा लगेगा।
सोनम कपूर की तरह आप अपने सेंटर पार्टिंग करके बालों को नीचे की तरफ लो पोनीटेल में बांधे। अब थोड़ा नीचे तक फ्रेंच चोटी बनाए और रबर बैंड लगा लें। बाकी बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।
मलाइका अरोड़ा की तरह स्लीक लुक पाना चाहती हैं तो सेंटर पार्टिंग करके बालों की लो पोनीटेल बना लें। फिर नीचे की तरफ से बालों की एक लेयर लेकर उसे पोनीटेल पर रबरबैंड की तरह बांध लें। बस आपका लुक तैयार है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।