किसी ख्वाब को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और जज्बे की जरूरत होती है। और इसी जज्बे से कुछ लोग अपनी शारीरिक कमियां को भी हरा देते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर की रहने वाली विदिशा बालियान ने कर दिखाया है। 21 साल की विदिशा ने मिस डेफ वर्ल्ड 2019 जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। ये पहली बार है जब इस ब्यूटी पेजेंट को किसी भारतीय ने जीता है। ये ब्यूटी पेजेंट साउथ अफ्रीका के Mbombela में आयोजित किया गया था।
इस ब्यूटी पेजेंट में विदिशा ने पूरी दुनिया की 11 ब्यूटी क्वीन्स को हराया। जीतने के बाद विदिशा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का क्राउन जीता। मेरे देश को गौरवान्वित करने की खुशी और संतोष व्यक्त करने के लिए मेरी भावनाएं कम हैं।
पिछले साल मिस डेफ वर्ल्ड रही इजराइन की Assia Uhanany ने भारत की विदिशा बालियान को ये ताज महनाया। फाइनल के लिए विदिशा ने एक खूबसूरत थाई-हाई स्लिट गाउन कैरी किया। टैलेंट राउंड के दौरान उन्होंने भगवान शिव का डांस फॉर्म तांडव पेश किया। विदिशा भोलेनाथ की भक्त हैं और उन्होंने बहुत छोटी उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था।
सिर्फ ब्यूटी पेजेंट विनर ही नहीं, विदिशा एक इंटरनेशनल एथलीट भी हैं। वे डेफलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जिसमें विदिशा ने सिल्वर मेडल जीता था।
इस फोटो में विदिशा अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा कि मेरी मां से ज्यादा इस क्राउन को कोई डिजर्व नहीं करता है।
मिस डेफ वर्ल्ड 2019 जीतने के लिए विदिशा ने गुड़गांव और नोएडा में ट्रेनिंग ली थी। आपको बता दें कि मिस और मिस्टर डेफ वर्ल्ड एक नॉन-प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे 2001 में बनाया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।