- अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना को हुआ था कोरोना वायरस
- सिंगर ने सोशल मीडिया पर बताया- 7 हफ्ते पहले मिली थी पॉजिटिव
- मैडोना बोलीं- अब मैं ठीक हूं
मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना ने कहा कि वह 'मैडोना X' के लिए पेरिस में अंतिम चरण की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं, लेकिन अब वह स्वस्थ और ठीक हैं।
06 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और उनकी सेहत को लेकर आ रही अफवाहों पर विराम लगाया। मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह दावा किया था कि वह कोरोना वायरस एंटीबॉडीज पॉजिटिव हैं।
61 साल की मैडोना ने हाल ही में पोस्ट कर लिखा, 'मैं वैसे लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देना चाहती हूं। जिनका विश्वास वायरस के बारे में जानकारियां हासिल करने से ज्यादा हेडिंग को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में है। मैं अभी बीमार नहीं हूं। जब आप एंटीबॉडिज के लिए पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप संक्रमित थे जो कि मैं पहले स्पष्ट कर चुकी हूं कि सात हफ्ते पहले मैं कई अन्य कलाकारों के साथ पेरिस की यात्रा के दौरान संक्रमित थी।' उन्होंने कहा कि लेकिन वे सभी यही सोचते रहे थे कि वह फ्लू से पीड़ित हैं।
मालूम हो कि कोरोना वायरस एंटीबॉडीज पाए जाने के बाद उन्होंने उम्मीद की थी कि उन्हें इस जानलेवा वायरस से कोई परेशानी नहीं होगी। इसके कुछ समय बाद ही पार्टी करते हुए मैडोना की तस्वीरें सामने आईं, ये तस्वीरें फिल्ममेकर और सिलेब्रिटी फोटोग्राफर स्टीवेन क्लेन की बर्थडे पार्टी की थीं जिनमें वो मस्ती करती दिख रही थीं।