List of Indian Grammy Award winners: संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के रूप में पहचाना जाना वाला ग्रैमी अवार्ड सामरोह 2020 लॉस एंजेलिस में शुरू हो चुका है। दुनियाभर के संगीतकार और गायक इस समारोह का हिस्सा बन रहे हैं। द ग्रैमी सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है, साथ ही यह बिग थ्री के रूप में आयोजित तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। बिग थ्री में अमेरिकन म्यूज़िक अवार्ड्स, ग्रैमी अवार्ड और बिलबोर्ड म्यूज़िक अवार्ड्स शामिल हैं।
पहला ग्रैमी अवार्ड्स समारोह 4 मई, 1959 को आयोजित किया गया था, जिसमें वर्ष 1958 के लिए कलाकारों द्वारा संगीतमय उपलब्धियों का सम्मान किया गया था। 2011 के समारोह के बाद, अकादमी ने 2012 के लिए कई ग्रैमी अवार्ड श्रेणियों को पुरस्कृत किया। एक नजर डालते हैं उन भारतीयों पर जिन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
1968 में सबसे पहले महान सितार वादक रविशंकर को ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया था। इस पुरस्कार को पाने वाले वह पहले भारतीय थे। इसके बाद 1969 से लेकर 1971 तक जुबीन मेहता इस पुरस्कार के लिए नोमिनेट किए गए, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाए। 1973 में एक बार फिर रविशंकर को यह अवॉर्ड दिया गया।
1976 से लेकर 1980 तक, जुबीन मेहता फिर नोमिनेट किए गए और फाइनली 1981 में जुबीन मेहता को दो कैटेगरी में यह पुरस्कार मिला। जुबीन मेहता को 1982, 1990 में दो कैटेगरी में पुरस्कार मिला।
1991 में जाकिर हुसैन और 1992 में विश्व मोहन भट्ट को यह पुरस्कार मिला। 2008 में एआर रहमान, एच श्रीधर, पीए दीपक को साझा ग्रैमी अवॉर्ड मिला, वहीं इसी समारोह में एआर रहमान, तन्वी शाह और गुलजार को साझा ग्रैमी मिला। 2008 में ही जाकिर हुसैन, 2013 में रविशंकर को एक बार फिल्म लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
2015 में रिकी केज, नीला वासवानी और 2017 में संदीप दास को ग्रैमी पुरस्कार मिला। रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी दो बार नोमिनेट हो चुकी हैं।